आयरलैंड के विवेककीपर नील ओ ब्रायन पर बैंगलौर मैच में रनआउट होने पर ड्रेसिंग रुम के दरवाजे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने नील ओब्रायन पर इसके लिए 25000 रुपए का जुर्माना ठोका है.