करीब छह महीने पहले आईपीएल के तत्कालीन चेयरमैन ललित मोदी ने ट्विटर पर कोच्चि टीम के मालिकों की सूची जारी कर आईपीएल में विवादों की जो आग लगाई थी, छह महीने बाद उसकी लपटों में खाक होती दिख रही हैं राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम. बीसीसीआई ने आईपीएल फोर से दोनों टीमों का करार खत्म करने का एलान किया है.