आईपीएल के उद्घाटन मैच में पिछले विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की RCB पर 35 रनों से जीत में युवराज का अहम योगदान रहा. 27 गेंदों में 62 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले युवराज उस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे. युवराज ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए थे. उन्होंने 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.
मैच के बाद युवराज ने खिलाड़ियों के साथ डांस कर जीत का जश्न मनाया. दरअसल, इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए युवी ने होटल में डांस किया और हरभजन ने डांस के वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया. यह पहली बार नहीं जब युवराज डांस करते नजर आ रहे हैं. वे अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ जल्द ही एक डांस रियलिटी शो में दिखाई दे सकते हैं. यह सेलिब्रिटी कपल 'नच बलिए' के आठवें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आ सकता है. युवराज को आईपीएल के खत्म होने के बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो से जुड़ने के लिए कहा गया है.