scorecardresearch
 

Yuvraj Singh NFT: युवराज सिंह ने फैंस को दिया बर्थडे गिफ्ट, लॉन्च करने जा रहे अपना NFT

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एनएफटी (NFT) लॉन्च करने का ऐलान किया है. युवराज ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि वह इस क्रिसमस पर अपना एनएफटी कलेक्शन लेकर आ रहे हैं. इसे NFT मार्केटप्लेस Colexion पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें उन्होंने हाल ही में निवेश किया है.

Advertisement
X
Yuvraj Singh (getty)
Yuvraj Singh (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवराज सिंह लॉन्च करने जा रहे अपना NFT 
  • अपने 40वें बर्थडे पर युवी ने की यह घोषणा

Yuvraj Singh NFT: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एनएफटी (NFT) लॉन्च करने का ऐलान किया है. युवराज ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि वह इस क्रिसमस पर अपना एनएफटी कलेक्शन लेकर आ रहे हैं. इसे NFT मार्केटप्लेस colexion पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें उन्होंने हाल ही में निवेश किया है. युवराज से पहले अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स भी NFT लॉन्च करने की घोषणा कर चुके हैं.

युवराज सिंह ने एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'पहली गेंद से लेकर अपनी जर्सी टांगने के फैसले तक फैंस ने हमेशा मेरा साथ दिया है. अच्छे समय में चीयर करने और बुरे समय में हौंसला देने के लिए फैंस का शुक्रिया. जन्मदिन के मौके पर आपके लिए स्पेशल गिफ्ट की घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है- युवराज सिंह एनएफटी संग्रह ने colexionNFT के साथ पार्टनरशिप करने का फैसला किया है.

क्या है एनएफटी?

एनएफटी (NFT) का मतलब होता है नॉन फंजिबल टोकन. किसी अर्थव्यवस्था में फंजिबल एसेट उसे कहते हैं जिसका हाथों से लेन-देन हो सके. जैसे आपके पास 100-200 रुपये के नोट होते हैं जिनका आप लेन-देन कर पाते हैं. नोट फंजिबल एसेट कहलाते हैं. मोटे तौर पर NFT एक डिजिटल एसेट है जो किसी यूनिक फिजिकल या डिजिटल आइटम के मालिकाना को लिंक करता है.

Advertisement

एनएफटी का लेन-देन नहीं होता, जिसके चलते यह बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी से भी अलग होता है. इनकी मदद से डिजिटल जगत में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को सामान्य चीजों की तरह खरीदा-बेचा जा सकता है. बदले में आपको डिजिटल टोकन मिलते हैं जिन्हें एनएफटी कहा जाता है.

40 साल के युवराज सिंह 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दोनों टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था. युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल खेले, जिनमें उन्होंने 8701 रन बनाए. उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं. 40 टेस्ट मैचों युवराज ने कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 58 टी20 इंटरनेशनल में युवराज के बल्ले से 1177 रन निकले.

बाएं हाथ के स्पिनर युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम किए. 2017 में युवराज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जो इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच था. इसके बाद उन्हें अगले दो साल तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. आखिरकार जून 2019 में युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इस साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में युवराज इंडिया लीजेंड्स के लिए शिरकत करते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement