scorecardresearch
 

चीफ सेलेक्टर बोले, युवराज सिंह को ड्रॉप नहीं किया, वो रेस्ट पर हैं

युवराज सिंह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस दौरान उनके प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

Advertisement
X
युवराज और विराट कोहली
युवराज और विराट कोहली

धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के प्रारूप वाली 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का कहना है कि युवराज को श्रीलंका दौरे के लिए ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि आराम दिया गया है, ताकि इस दौरान दूसरे खिलाड़ियों का आजमाया जा सके.

एमएसके प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दरअसल, हमने एक नीति शुरू कर दी है, जिसके तहत अगले 4-5 महीने के लिए खिलाड़ियों के एक सेट को मौका मिलेगा.' युवराज सिंह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस दौरान उनके प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

प्रसाद ने कहा कि 2019 के वर्ल्ड कप के मद्देनजर रोटेशन नीति पर काम किया जा रहा है. युवराज के अलावा सुरेश रैना के लिए टीम के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. हम फिटनेस के कड़े मानदंड को अपना रहे हैं, इस पर जो भी खरा नहीं उतरेगा, उसे तवज्जो नहीं मिलेगी.

Advertisement

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने हाल ही में धोनी और युवराज की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि सही समय आने पर हम इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर टीम के कप्तान और कोच के साथ मिलकर बात करेंगे. तब उन्होंने कहा था कि इस साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी में हमें भारतीय टीम की कमजोरी और ताकत का पता चला है. भारतीय टीम के फ्यूचर प्लान्स को लेकर कप्तान कोहली काफी सचेत हैं और वह युवा खिलाड़ियों पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement