WTC Final Live Score खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समय से पहले रोकना पड़ा. आज कुल 64.4 ओवरों का खेल हो पाया. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 146 रन बनाए. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर नाबाद लौटे. कीवी टीम की ओर से जैमिसन, वेगनर और बोल्ट को 1-1 सफलता मिली.
Bad light plays spoilsport and that's stumps in Southampton!
— ICC (@ICC) June 19, 2021
India finish day two on 146/3 with Virat Kohli on 44* and Ajinkya Rahane keeping him company on 29*.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/4vtSUyliQF pic.twitter.com/Xq9vD448Zk

खराब रोशनी के कारण खेल को एक बार फिर रोकना पड़ा है. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर नाबाद हैं. इंडिया का स्कोर 146-3 है.

टीम इंडिया ने 64 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं. कोहली 42 और रहाणे 28 रन पर खेल रहे हैं.
That's a fine 50-run partnership between #TeamIndia Captain and his deputy.
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
Live - https://t.co/CmrtWsugSK #INDvNZ #WTC21 pic.twitter.com/9rE7eAUJra
मैच फिर से शुरू हो गया है. विराट कोहली और रहाणे क्रीज पर जमे हैं. कोहली 40 और रहाणे 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
साउथैम्पटन में खेल फिर से शुरू होने वाला है. न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर आ गई है. कोहली और रहाणे भी पिच पर उतर गए हैं.
खराब रोशनी के कारण एक बार फिर खेल रुक गया है. कोहली 40 और रहाणे 22 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 134-3 है. न्यूजीलैंड की ओर से जैमिसन, बोल्ट और वेगनर को 1-1 सफलता मिली है.
Bad light plays spoilsport again as the players walk off the field 😦
— ICC (@ICC) June 19, 2021
🇮🇳 are 134/3. #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/4vtSUy3HZ7 pic.twitter.com/gfJ1JeT2WC
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. कोहली 39 और रहाणे 18 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 129-3 है.
WTC फाइनल के दूसरे दिन का दूसरे सेशन समाप्त हो गया है. खराब रोशनी के कारण अंपायर्स ने समय से पहले टी की घोषणा कर दी. चाय तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 120 रन बनाए हैं. कोहली 35 और रहाणे 13 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की जोड़ी क्रीज पर है. टीम इंडिया को एक साझेदारी की जरूरत है. भारतीय टीम को 350 के स्कोर तक पहुंचना है तो रहाणे और कोहली के बीच कम से कम 100 रनों की साझेदारी होनी चाहिए. कोहली 27 और रहाणे 8 रन पर खेल रहे हैं. 51 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 106-3 है.
45 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं. कोहली 20 और रहाणे 4 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. वह बोल्ट की गेंद पर LBW हुए. पुजारा 54 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. 88 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है.
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर जम गए हैं. दोनों डिफेंसिव खेल रहे हैं जो वक्त की मांग भी है. कोहली 16 और पुजारा 8 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 87-2 है.
चेतेश्वर पुजारा का खाता खुल गया है. उन्होंने नील वेगनर की गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला. उन्होंने इसके लिए 36 गेंदें खेली. पुजारा का साथ कोहली दे रहे हैं. वह 7 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा 8 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 35 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 78-2 है.
टीम इंडिया ने 32 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. पुजारा 0 और कोहली 7 रन पर खेल रहे हैं.
लंच के बाद पहला ओवर नील वेगनर ने किया. उनका सामना कोहली ने किया. वेगनर की गेंदों को कोहली ने सावधानी से खेला. उनके इस ओवर में एक भी रन नहीं बना. 29 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 69-2 है. पुजारा 0 और कोहली 6 रन पर खेल रहे हैं.
That's Lunch on Day 2 of the #WTC21 Final!
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
6⃣9⃣ runs for #TeamIndia in the opening session
2⃣ wickets for New Zealand
The second session shall commene soon.
Scorecard 👉 https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/2LCZoHt48R
WTC फाइनल के दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. कोहली 6 और पुजारा 0 पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार वापसी की है. नील वेगनर ने अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया है. कीपर बीजे वाटलिंग ने गिल का कैच पकड़ा. वह 28 रन पर आउट हुए. 24.3 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 63-2 है. पुजारा 0 पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वह काइल जैमिसन का शिकार बने. साउदी ने स्लिप में रोहित का कैच पकड़ा. रोहित 34 रन पर आउट हुए. 20.1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 62-1 है.
न्यूजीलैंड ने अपना एक DRS खो दिया है. कॉलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद रोहित शर्मा के बल्ले को टच करते हुए पैड पर लगी. न्यूजीलैंड ने LBW की अपील की. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया. कीवी टीम ने फैसले को चुनौती दी. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को टच करते हुए पैड पर लगी. मैदान अंपायर का फैसला कायम रहा. इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने अपना एक रिव्यू भी खो दिया. उसके 2 रिव्यू बचे हैं.
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही है. रोहित और गिल के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. पारी के 18वें ओवर में टीम इंडिया की फिफ्टी पूरी हुई. रोहित 29 और गिल 23 रन पर खेल रहे हैं.
#TeamIndia openers have got off to a great start here in the final of the #WTC21.
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
50-run partnership comes up between @ImRo45 & @RealShubmanGill 💪💪
Follow the game here - https://t.co/tSsZ2pr0xm pic.twitter.com/VzU9NcKBoq
दूसरे दिन का पहला घंटे टीम इंडिया के नाम रहा. उसने इस दौरान एक भी विकेट नहीं खोया. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41-0 है. रोहित 21 और गिल 19 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब तक चार गेंदबाजों को आजमा चुके हैं. वह साउदी, बोल्ट, जैमिसन और ग्रैंडहोम से ओवर करा चुके हैं.

12 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं. रोहित 21 और गिल 19 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. जैमिसन पहले चेंज के तौर पर आए हैं.
Rohit Sharma and Shubman Gill provide India with a steady start!
— ICC (@ICC) June 19, 2021
🇮🇳 37/0 after 10 overs.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/Td1k3L0qAM pic.twitter.com/rlXJL13iWe
रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों कमाल के स्ट्रोक्स लगा रहे हैं. रोहित ने साउदी के ओवर में दो चौके जड़े. वह 21 रन पर खेल रहे हैं. गिल 14 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. 9 ओवर के भारत का स्कोर 36-0 है.
WTC फाइनल का पहला चौका शुभमन गिल के बल्ले से निकला है. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारा. गिल 8 रन पर पहुंच गए हैं. उनका साथ रोहित दे रहे हैं. वह 7 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा और शुभमल गिल संभलकर खेल रहे हैं. दोनों साउदी और बोल्ट की स्विंग होती गेंदों को सावधानी से खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों पर फाइनल का दबाव नहीं दिख रहा है. टीम इंडिया ने पारी के पहले पांच ओवर को बिना विकेट खोए निकाल दिया है. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 12-0 है. रोहित 7 और गिल 4 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड की ओर से पारी का दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. उनका सामना रोहित शर्मा ने किया. रोहित ने ओवर की पांच गेंदों पर डिफेंस शॉट खेला. उन्होंने आखिरी गेंद पर डबल लिया और वह 5 रन पर खेल रहे हैं. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5-0 है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत की पारी का आगाज कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी ने किया. रोहित ने ओवर की पहली ही गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला. उन्होंने तीन रन बटोरे. स्ट्राइक पर गिल आए. उन्होंने साउदी के ओवर की बाकी गेंदों को सावधानी से खेला. पहला ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 3-0 है.
"We connected on different levels, we connected on a lot of things off cricket, in life, how we look at things, the larger reason for everything."
— ICC (@ICC) June 19, 2021
The Kane-Kohli friendship, narrated by the duo themselves 🤝#WTC21 Final | #INDvNZ pic.twitter.com/gYmnsqHqvL
दोनों टीमें इस प्रकार:
भारत- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा.
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, नील वेगनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम उसी प्लेइंग 11 के साथ उतर रही है जिसकी उसने गुरुवार को घोषणा की थी. ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि साउथैम्पटन में बारिश को देखते हुए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है.
🇳🇿 skipper Kane Williamson has won the toss and elected to bowl first in the #WTC21 Final 🏏#INDvNZ pic.twitter.com/JLUNc8lSrR
— ICC (@ICC) June 19, 2021
शुक्रवार को पहले दिन का खेल रद्द होने की वजह से अब बाकी चारों दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा. ऐसे में शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर खेल शुरू होगा. आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे (23 जून) रखा है. ऐसे में अब जरूरत पड़ने पर छठे दिन (23 जून) भी खेल हो सकता है. यदि रिजर्व डे यानी छठे दिन भी नतीजा नहीं निकला, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.
साउथैम्पटन में अभी धूप निकली हुई है, जो राहत की बात है. साउथैम्पटन में दूसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान भी पहले दिन की अपेक्षा बेहतर बताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को साउथैम्पटन में सुबह के सत्र में बरसात की संभावना ना के बराबर है. दोपहर के सत्र में केवल 30 प्रतिशत बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके बाद शाम को दोपहर के मुकाबले थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है. रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी मैच के आखिरी तीनों दिन तेज और लगातार बारिश होने की संभावना है.
The pitch has been under covers and this is what it looks like now.
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
Thoughts?#WTC21 pic.twitter.com/BdTrPMdyCJ
WTC फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. खिलाड़ी और क्रिकेट फैन्स मैच के शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया. साउथैम्पटन में आज मौसम साफ है और मैच के शुरू होने का इंतजार खत्म होने वाला है. टॉस की बात करें तो जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले फील्डिंग करना चाहेगा.