scorecardresearch
 
Advertisement

WTC Final: खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म, इंडिया का स्कोर 146-3

aajtak.in | साउथैम्पटन | 19 जून 2021, 11:09 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले खत्म करना पड़ा. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे नाबाद लौटे. इस महामुकाबले ने न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है.

WTC Final Live Score WTC Final Live Score

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल
  • न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • साउथैम्पटन में खेला जा रहा खिताबी मुकाबला
  • खराब रोशनी के कारण समय से पहले खेल खत्म
10:52 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक इंडिया का स्कोर 146-3

Posted by :- Devang Gautam

खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समय से पहले रोकना पड़ा. आज कुल 64.4 ओवरों का खेल हो पाया. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 146 रन बनाए. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर नाबाद लौटे. कीवी टीम की ओर से जैमिसन, वेगनर और बोल्ट को 1-1 सफलता मिली. 

9:46 PM (4 वर्ष पहले)

थर्ड अंपायर से बात करते कप्तान कोहली

Posted by :- Devang Gautam
9:35 PM (4 वर्ष पहले)

खराब रोशनी ने एक बार फिर रोका खेल

Posted by :- Devang Gautam

खराब रोशनी के कारण खेल को एक बार फिर रोकना पड़ा है. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर नाबाद हैं. इंडिया का स्कोर 146-3 है. 

9:23 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 143-3

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 64 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं. कोहली 42 और रहाणे 28 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
9:01 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में फिर से खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

मैच फिर से शुरू हो गया है. विराट कोहली और रहाणे क्रीज पर जमे हैं. कोहली 40 और रहाणे 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

8:58 PM (4 वर्ष पहले)

शुरू होने वाला है खेल

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में खेल फिर से शुरू होने वाला है. न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर आ गई है. कोहली और रहाणे भी पिच पर उतर गए हैं. 

8:33 PM (4 वर्ष पहले)

खराब रोशनी के कारण फिर रुका खेल

Posted by :- Devang Gautam

खराब रोशनी के कारण एक बार फिर खेल रुक गया है. कोहली 40 और रहाणे 22 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 134-3 है. न्यूजीलैंड की ओर से जैमिसन, बोल्ट और वेगनर को 1-1 सफलता मिली है.

8:21 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे सेशन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. कोहली 39 और रहाणे 18 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 129-3 है. 

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल के दूसरे दिन का दूसरे सेशन समाप्त हो गया है. खराब रोशनी के कारण अंपायर्स ने समय से पहले टी की घोषणा कर दी. चाय तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 120 रन बनाए हैं. कोहली 35 और रहाणे 13 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

Advertisement
7:22 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली और रहाणे से साझेदारी की उम्मीद

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की जोड़ी क्रीज पर है. टीम इंडिया को एक साझेदारी की जरूरत है. भारतीय टीम को 350 के स्कोर तक पहुंचना है तो रहाणे और कोहली के बीच कम से कम 100 रनों की साझेदारी होनी चाहिए. कोहली 27 और रहाणे 8 रन पर खेल रहे हैं. 51 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 106-3 है.  
 

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 95-3

Posted by :- Devang Gautam

45 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं. कोहली 20 और रहाणे 4 रन पर खेल रहे हैं. 

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. वह बोल्ट की गेंद पर LBW हुए. पुजारा 54 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. 88 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है.

6:29 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली-पुजारा क्रीज पर जमे

Posted by :- Devang Gautam

चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर जम गए हैं. दोनों डिफेंसिव खेल रहे हैं जो वक्त की मांग भी है. कोहली 16 और पुजारा 8 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 87-2 है. 

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा ने खोला खाता

Posted by :- Devang Gautam

चेतेश्वर पुजारा का खाता खुल गया है. उन्होंने नील वेगनर की गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला. उन्होंने इसके लिए 36 गेंदें खेली. पुजारा का साथ कोहली दे रहे हैं. वह 7 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा 8 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 35 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 78-2 है. 
 

Advertisement
5:57 PM (4 वर्ष पहले)

32 ओवर के बाद स्कोर 70-2

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 32 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. पुजारा 0 और कोहली 7 रन पर खेल रहे हैं. 

5:47 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद पहला ओवर

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद पहला ओवर नील वेगनर ने किया. उनका सामना कोहली ने किया. वेगनर की गेंदों को कोहली ने सावधानी से खेला. उनके इस ओवर में एक भी रन नहीं बना. 29 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 69-2 है. पुजारा 0 और कोहली 6 रन पर खेल रहे हैं. 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
5:06 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल के दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. कोहली 6 और पुजारा 0 पर खेल रहे हैं. 

4:52 PM (4 वर्ष पहले)

शुभमन गिल 28 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार वापसी की है. नील वेगनर ने अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया है. कीपर बीजे वाटलिंग ने गिल का कैच पकड़ा. वह 28 रन पर आउट हुए. 24.3 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 63-2 है. पुजारा 0 पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
4:31 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वह काइल जैमिसन का शिकार बने. साउदी ने स्लिप में रोहित का कैच पकड़ा. रोहित 34 रन पर आउट हुए. 20.1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 62-1 है. 

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के पास बचे 2 रिव्यू

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड ने अपना एक DRS खो दिया है. कॉलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद रोहित शर्मा के बल्ले को टच करते हुए पैड पर लगी. न्यूजीलैंड ने LBW की अपील की. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया. कीवी टीम ने फैसले को चुनौती दी. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को टच करते हुए पैड पर लगी. मैदान अंपायर का फैसला कायम रहा. इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने अपना एक रिव्यू भी खो दिया. उसके 2 रिव्यू बचे हैं.  

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही है. रोहित और गिल के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. पारी के 18वें ओवर में टीम इंडिया की फिफ्टी पूरी हुई. रोहित 29 और गिल 23 रन पर खेल रहे हैं. 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

पहला घंटा टीम इंडिया के नाम

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का पहला घंटे टीम इंडिया के नाम रहा. उसने इस दौरान एक भी विकेट नहीं खोया. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41-0 है. रोहित 21 और गिल 19 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब तक चार गेंदबाजों को आजमा चुके हैं. वह साउदी, बोल्ट, जैमिसन और ग्रैंडहोम से ओवर करा चुके हैं. 

3:58 PM (4 वर्ष पहले)

बिग स्क्रीन पर विराट कोहली

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:55 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 41-0

Posted by :- Devang Gautam

12 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं. रोहित 21 और गिल 19 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. जैमिसन पहले चेंज के तौर पर आए हैं. 
 

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

लय में रोहित और गिल

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों कमाल के स्ट्रोक्स लगा रहे हैं. रोहित ने साउदी के ओवर में दो चौके जड़े. वह 21 रन पर खेल रहे हैं. गिल 14 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. 9 ओवर के भारत का स्कोर 36-0 है. 

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

गिल के बल्ले से निकला महामुकाबले का पहला चौका

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल का पहला चौका शुभमन गिल के बल्ले से निकला है. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारा. गिल 8 रन पर पहुंच गए हैं. उनका साथ रोहित दे रहे हैं. वह 7 रन पर खेल रहे हैं. 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की सधी शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा और शुभमल गिल संभलकर खेल रहे हैं. दोनों साउदी और बोल्ट की स्विंग होती गेंदों को सावधानी से खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों पर फाइनल का दबाव नहीं दिख रहा है. टीम इंडिया ने पारी के पहले पांच ओवर को बिना विकेट खोए निकाल दिया है. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 12-0 है. रोहित 7 और गिल 4 रन पर खेल रहे हैं. 

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

दो ओवर के बाद स्कोर 5-0

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड की ओर से पारी का दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. उनका सामना रोहित शर्मा ने किया. रोहित ने ओवर की पांच गेंदों पर डिफेंस शॉट खेला. उन्होंने आखिरी गेंद पर डबल लिया और वह 5 रन पर खेल रहे हैं. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5-0 है.  
 

Advertisement
3:06 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित ने पहली ही गेंद पर बटोरे 3 रन

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत की पारी का आगाज कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी ने किया. रोहित ने ओवर की पहली ही गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला. उन्होंने तीन रन बटोरे. स्ट्राइक पर गिल आए. उन्होंने साउदी के ओवर की बाकी गेंदों को सावधानी से खेला. पहला ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 3-0 है. 

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
2:44 PM (4 वर्ष पहले)

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

Posted by :- Devang Gautam

दोनों टीमें इस प्रकार:

भारत- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा. 

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, नील वेगनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट. 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम उसी प्लेइंग 11 के साथ उतर रही है जिसकी उसने गुरुवार को घोषणा की थी. ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि साउथैम्पटन में बारिश को देखते हुए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. 

2:30 PM (4 वर्ष पहले)

आधे घंटे पहले शुरू होगा मैच

Posted by :- Devang Gautam

शुक्रवार को पहले दिन का खेल रद्द होने की वजह से अब बाकी चारों दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा. ऐसे में शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर खेल शुरू होगा. आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे (23 जून) रखा है. ऐसे में अब जरूरत पड़ने पर छठे दिन (23 जून) भी खेल हो सकता है. यदि रिजर्व डे यानी छठे दिन भी नतीजा नहीं निकला, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. 

Advertisement
2:29 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में कैसा रहेगा मौसम

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में अभी धूप निकली हुई है, जो राहत की बात है. साउथैम्पटन में दूसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान भी पहले दिन की अपेक्षा बेहतर बताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को साउथैम्पटन में सुबह के सत्र में बरसात की संभावना ना के बराबर है. दोपहर के सत्र में केवल 30 प्रतिशत बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके बाद शाम को दोपहर के मुकाबले थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है. रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी मैच के आखिरी तीनों दिन तेज और लगातार बारिश होने की संभावना है.

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

इस पिच पर खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam
2:24 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में मौसम साफ

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. खिलाड़ी और क्रिकेट फैन्स मैच के शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया. साउथैम्पटन में आज मौसम साफ है और मैच के शुरू होने का इंतजार खत्म होने वाला है. टॉस की बात करें तो जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले फील्डिंग करना चाहेगा. 

Advertisement
Advertisement