scorecardresearch
 

इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ी राहत, टीम इंडिया के इस दिग्गज ने दी कोरोना को मात

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा कोरोना महामारी से जंग जीत गए हैं. उनकी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई है.

Advertisement
X
Wriddhiman Saha (@BCCI)
Wriddhiman Saha (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निगेटिव आई ऋद्धिमान साहा की रिपोर्ट
  • टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे साहा

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा कोरोना महामारी से जंग जीत गए हैं. उनकी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई है. साहा जल्द ही मुंबई में इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया से जुड़ेंगे. 

बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया अगले महीने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्‍लैंड रवाना होगी. टीम इंडिया 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का फाइनल खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

साहा को आईपीएल-14 के दौरान हुआ था कोरोना

ऋद्धिमान साहा को इंडियन प्रीमियर लीग-14 के दौरान कोरोना हुआ था. वह 4 मई को पॉजिटिव पाए गए थे. आईपीएल के स्‍थगित होने से पहले वह आइसोलेट हो गए थे.

साहा की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को टाल दिया गया था और पूरी टीम को क्‍वारनटीन कर दिया गया था. साहा धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे थे. उनके आइसोलेशन को बढ़ा दिया गया था. 

Advertisement

ऋद्धिमान साहा साहा जब कोरोना से संक्रमित हुए थे, तब उन्होंने कहा था कि वह और उनका परिवार डरा हुआ था. हालांकि मेडिकल स्टाफ ने साहा का ख्याल रखा और अब वह ठीक हो चुके हैं.

साहा जब कोरोना से जंग से लड़ रहे थे, तब उनकी बेटी मिया ने एक ड्रॉइंग भी तैयार की थी. नन्ही मिया ने 'सुपरमैन' बनाया था, जो कोरोना वायरस से लड़ रहा है. साहा ने ड्रॉइंग को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ' इस समय यही मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है. मिया अपनी दुआएं भेज रही है. मैं आप सभी को दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं. आप सबके प्रति आभार.'

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement