दो साल कड़ी मेहनत करने के बाद भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियन बनी न्यूजीलैंड टीम ने स्वदेश रवाना होने से पहले साउथैम्पटन में रातभर जमकर जश्न मनाया. न्यूजीलैंड टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप गदा को माइकल मेसन नाम भी दे दिया. मेसन न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हैं जो एक ही टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 2004 में एक टेस्ट खेला और 2003 से 2010 के बीच 26 वनडे और तीन टी20 मैच खेले.
कप्तान केन विलियमसन ने ‘स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड’ से कहा, ‘यह शानदार रात थी. इतने शानदार मैच के बाद यह बनता था. दो साल की कड़ी मेहनत के बाद यह अद्भुत क्षण आया था. ऐसे में जश्न लाजमी था.’
जश्न के बाद सुबह सेहत कैसी थी, यह पूछने पर हरदिलअजीज कप्तान ने कहा, ‘मेरी राय दूसरों से अलग हो सकती है. मुझे ठीक लग रहा था.’
यह पूछने पर कि जश्न कितनी बजे तक चला, उन्होंने कहा ,‘मैं आखिरी तक नहीं रुका था तो मुझसे सही उत्तर नहीं मिलेगा.’सीनियर बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि नील वैगनेर ने गदा को अपनी आंखों से ओझल नहीं होने दिया.
Ready to fly ✈️ #WTC21 pic.twitter.com/fvKfZQpgnc
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 24, 2021
उन्होंने कहा , 'वैगी (वैगनेर) ने गदा को आंख से ओझल नहीं होने दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ी बहुत खुश हैं. जज्बात और जश्न का मिश्रण है. एक बार घर पहुंचने और पृथकवास पूरा होने के बाद भी यह जश्न जारी रहेगा.’
तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा, ‘वो रात बेहतरीन थी. छठे दिन तक मैच खिंचने के बाद जीत दर्ज की. सभी खिलाड़ियों के जज्बात उफान पर थे. खराब मौसम को लेकर निराशा भी थी.’
उन्होंने कहा, ‘हम इतनी दूर हैं कि अपने देश में लोगों की प्रतिक्रिया का पता नहीं, लेकिन हमें यकीन हैं कि उन्हें इस पर गर्व होगा. हमें घर पहुंचकर सभी के साथ जश्न मनाने का इंतजार है.’
विलियमसन स्वदेश में जश्न में शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि ‘द हंड्रेड’ खेलने के लिए वह ब्रिटेन में ही रुकेंगे. 21 जुलाई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में वह बर्मिंघम फिनिक्स का हिस्सा हैं. डेवोन कॉनवे, काइल जेमिसन और कॉलिन डि ग्रांडहोम भी इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड में ही रुकेंगे.