आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए.
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही थी क्योंकि रोहित शर्मा अपने पूरे फॉर्म में थे. कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी में चार चौके और तीन छक्का लगाया.
Innings Break!#TeamIndia post 2⃣4⃣0⃣ on the board!
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
6⃣6⃣ for KL Rahul
5⃣4⃣ for Virat Kohli
4⃣7⃣ for Captain Rohit Sharma
Over to our bowlers now 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt #CWC23 | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/22oteriZnE
हालांकि रोहित के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. इसमें पिच का भी योगदान रहा क्योंकि गेंद रुककर आ रही थी और भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी परेशान हो रही थी. इसके चलते कोहली और राहुल भी संघर्ष करते दिखे. राहुल और कोहली के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई लेकिन वो भी 109 गेंदों पर.
कंगारुओं के आसान नहीं टारगेट
बाद में सूर्यकुमार यादव भी अहमदाबाद की धीमी पिच पर संघर्ष करते दिखे. कहने का मतलब यह है कि कंगारू टीम के लिए 239 रनों का टारगेट आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लैड के खिलाफ लखनऊ का मुकाबला याद ही होगा जहां इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ 230 रन भी नहीं चेज कर पाई थी. उस मैच में मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर गदर काटा था. इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 रनों पर सिमट गई थी.
इस वर्ल्ड कप में जब पिछली बार भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रोहित ब्रिगेड ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने कोहली-राहुल की शानदार पारी के दम पर टारगेट को 41.2 ओवरों में हासिल कर लिया था.
कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.