scorecardresearch
 

India vs Australia Final, World Cup 2023: ढाई सौ से कम स्कोर पर भी सवा शेर साबित होगी टीम इंडिया, AUS के लिए आसान नहीं चेज

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ है. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया.

Advertisement
X
Team India
Team India

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया. भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए.

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही थी क्योंकि रोहित शर्मा अपने पूरे फॉर्म में थे. कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी में चार चौके और तीन छक्का लगाया.

हालांकि रोहित के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. इसमें पिच का भी योगदान रहा क्योंकि गेंद रुककर आ रही थी और भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी परेशान हो रही थी. इसके चलते कोहली और राहुल भी संघर्ष करते दिखे. राहुल और कोहली के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई लेकिन वो भी 109 गेंदों पर.

कंगारुओं के आसान नहीं टारगेट

बाद में सूर्यकुमार यादव भी अहमदाबाद की धीमी पिच पर संघर्ष करते दिखे. कहने का मतलब यह है कि कंगारू टीम के लिए 239 रनों का टारगेट आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लैड के खिलाफ लखनऊ का मुकाबला याद ही होगा जहां इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ 230 रन भी नहीं चेज कर पाई थी. उस मैच में मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर गदर काटा था. इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 रनों पर सिमट गई थी.

Advertisement

इस वर्ल्ड कप में जब पिछली बार भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रोहित ब्रिगेड ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने कोहली-राहुल की शानदार पारी के दम पर टारगेट को 41.2 ओवरों में हासिल कर लिया था.

कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement