भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में पहुंच चुकी है. अब खिताब के लिए भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 3 फरवरी को होगा. पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल जैसे नाम अब क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर हैं. लोगों को उम्मीद है कि मौजूदा अंडर-19 टीम के कई खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम के सितारे होंगे.
PAK टीम का उड़ा मजाक, अब समझ में आया होगा 'अंडर-19' का मतलब
वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी अंडर-19 टीम से ही निकले हैं. युवराज सिंह, रोहित शर्मा, मोहम्मद कैफ, रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर भी अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा विश्व क्रिकेट के कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी.
एक नजर उन्हीं क्रिकेट सितारों पर....
1988, अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप
इस साल खेले गए विश्व कप में कई ऐसे क्रिकेटर नजर आए, जिन्होंने आगे चल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की. पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मुश्ताक अहमद, भारत के वेंकटपति राजू, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के नासिर हुसैन और माइक आथर्टन और न्यूजीलैंड के क्रिस केयर्न्स ने अंडर-19 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपनी राह बनाई.
1998 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप
इस साल विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से यह वर्ल्ड कप खेला था. वह टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.
2000 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप
इस साल भारतीय टीम को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की जोड़ी मिली थी, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से ग्रीम स्मिथ टीम का हिस्सा थे. इस साल भारत ने पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था.
2004 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप
इस साल भारतीय टीम को सुरेश रैना, शिखर धवन और अंबाती रायडू जैसे क्रिकेटर मिले, तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से एलिस्टर कुक टीम का हिस्सा थे.
U19WC: PAK को हरा फाइनल में पहुंचा भारत, AUS से होगा मुकाबला
2006 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप
इस साल भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और पीयूष चावला भारतीय टीम का हिस्सा थे.
2008 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप
इस साल भारतीय टीम की कप्तानी भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली के हाथों में थी. भारत ने दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था.