scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज भारतीयों पर बाउंसरों की झड़ी लगा देंगे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों पर बाउंसरों की झड़ी लगा देंगे. फिल ह्यूज की अकाल मृत्यु के गम से उबरते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ रणनीति बनाने में जुट गई है.तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने भारतीयों को धमकी दी है कि टीम के गेंदबाज भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बाउंसरों की झड़ी लगाने में जरा भी नहीं झिझकेंगे.

Advertisement
X
Mitchell Jhonson
Mitchell Jhonson

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों पर बाउंसरों की झड़ी लगा देंगे. फिल ह्यूज की अकाल मृत्यु के गम से उबरते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ रणनीति बनाने में जुट गई है. तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने भारतीयों को धमकी दी है कि टीम के गेंदबाज भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बाउंसरों की झड़ी लगाने में जरा भी नहीं झिझकेंगे.

जॉनसन ने पिछले साल शॉर्ट पिच गेंदों का जबर्दस्त इस्तेमाल किया था और न केवल उसे कई महत्वपूर्ण विकेट मिले, बल्कि कुछ बल्लेबाजों को उसने चोट भी पहुंचाई थी. ऑस्ट्रेलिया की जबर्दस्त उछाल वाली विकेटों में जॉनसन बेहद खतरनाक हो जाते हैं.

सोमवार को जॉनसन ने एडिलेड ओवल में कहा, 'हम उसी तरह खेलेंगे, जैसा पहले खेलते रहे हैं और हमारे खेलने का तरीका आक्रामक है.' जॉनसन ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसका मतलब शॉर्ट बॉल करने से भी है.

ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'इमोशंस से काम नहीं चलेगा. आपको वहां जाकर खेलना ही होगा.'

Advertisement
Advertisement