scorecardresearch
 

Who is Nikhil Sosale: कौन हैं न‍िख‍िल सोसाले? जो बेंगलुरु भगदड़ मामले में हुए ग‍िरफ्तार... IPL मैचों में कोहली की पत्नी अनुष्का संग साये की तरह रहे साथ

Who is Nikhil Sosale: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB ( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के मार्केट‍िंग हेड की ग‍िरफ्तारी हुई. नाम है निखिल सोसाले. आख‍िर न‍िख‍िल सोसाले कौन हैं? वैसे IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) 2025 के सीजन में मैचों के दौरान अनुष्का शर्मा संग कई मैचों में उनके साथ दिखे थे.

Advertisement
X
Nikhil Sosale with Anushka Sharma (PTI)
Nikhil Sosale with Anushka Sharma (PTI)

Who is Nikhil Sosale: आईपीएल 2025 की चैम्प‍ियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की व‍िक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ मच गई, इस दुखद हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहली ग‍िरफ्तारी की. उनमें एक नाम रहा निखिल सोसाले का. न‍िख‍िल RCB की मार्केटिंग टीम के हेड हैं. 

निखिल सोसाले पर आरोप है कि उन्होंने व‍िक्ट्री परेड इवेंट की प्लान‍िंग सही तरीके से नहीं की थी, जिससे हालात बेकाबू हो गए. उनके साथ-साथ एक इवेंट कंपनी DNA के तीन कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि किसकी लापरवाही की वजह से यह दुखद हादसा हुआ. 
 

IPL
आईपीएल फाइनल मैच के दौरान न‍िख‍िल सोसाले अनुष्का शर्मा और अन्य के साथ, यह फोटो 3 जून का है (PTI)

निखिल सोसाले की जब एयरपोर्ट पर ग‍िरफ्तारी हुई तो वो मुंबई भागने की फिराक में थे और जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. निखिल से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुई व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी. इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे. 

Advertisement

कौन हैं न‍िख‍िल सोसाले
न‍िख‍िल सोसाले की बात की जाए तो वह इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 के ज्यादातर मैचों में दर्शक दीर्घा में व‍िराट कोहली की एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साये की तरह नजर आए थे. जब भी अनुष्का शर्मा इस बार आईपीएल में मैच देखने गईं तो उनके साथ न‍िख‍िल सोसाले भी द‍िखे.

वहीं आईपीएल फाइनल में जब बेंगलुरु की टीम चैम्प‍ियन बनी तो भी न‍िख‍िल सोसाले मैदान पर अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे. न‍िख‍िल को इंस्टाग्राम पर व‍िराट कोहली, अनुष्का शर्मा के अलावा साक्षी धोनी (महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी), युजवेंद्र चहल, दीप‍िका पल्लीकल, ट्रेव‍िस हेड, जहीर खान, हेजल कीच (युवराज सिंह की पत्नी), फाफ डु प्लेस‍िस, सुरेश रैना जैसे तमाम बड़े-बड़े पावरस्टार लोग फॉलो करते हैं. 

उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उनका जन्म 18 अगस्त 1986 को हुआ था. वह पिछले करीब दो सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं.  सोसाले असल में डियाजियो इंडिया (DIAGEO India) के 13 साल से कर्मचारी हैं, जो यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का संचालन करती है. USL ही RCB की मालिक कंपनी है. 

RCB पहले विजय माल्या के स्वामित्व में थी, लेकिन माल्या के देश से फरार होने के बाद USL ने टीम की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली.  निखिल पहले RCB में बिज़नेस पार्टनरशिप हेड भी रह चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित जेम्स कुक यूनिवर्सिटी से डबल मेजर डिग्री प्राप्त की है.  RCB की ब्रांड स्ट्रैटजी और मार्केटिंग में उनकी बड़ी भूमिका रही है. माना जा रहा है कि RCB की पहली IPL जीत के बाद बेंगलुरु बस परेड की प्लान‍िंग में भी उनका अहम रोल रहा हो सकता है. 

IPL

RCB के 3 जून को चैम्प‍ियन बनने से लेकर अब तक का अपडेट 
इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 के इत‍िहास में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम पहली बार चैम्प‍ियन बनी. उसने 3 जून को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराया. इस जीत के ठीक एक दिन बाद बेंगलुरु में व‍िक्ट्री परेड का आयोजन किया गया,  पहले यह ओपन बस में होनी थी, लेकिन फ‍िर ऐसा नहीं हुआ.  बाद में व‍िक्ट्री परेड से पहले एक हादसा हुआ, जहां 11 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. इस मामले में बाद में RCB मैनेजमेंट, कर्नाटक क्रिकेट राज्य संघ (KSCA), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पल्ला झाड़ लिया. बाद में 5 जून हाईकोर्ट को भी इस मामले में दखल देना पड़ा और 10 जून तक पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी. 

Advertisement

5 जून को 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में कबन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट की आयोजन कंपनी थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
 

IPL
न‍िख‍िल सोसाले का ल‍िंंक्डइन प्रोफाइल 

इस मामले में इससे सीएम सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार माना था. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे. बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था. 5 जून को ही आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 समर्थकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

6 जून को खबर आई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलरु में 4 जून को RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ मामले में पुल‍िस ने यह पहली ग‍िरफ्तारी की थी. डीएनए के तीन स्टाफ मेंबर्स किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को पुलिस ने हिरासत में लिया. 
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement