भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा शनिवार को 38 साल के हो गए है और विश्व भर में क्रिकेट के दिग्गजों से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है. वीरेंद्र सहवाग ने इस अवसर पर अपने साथी 'नेहराजी' को अपने ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करके कहा कि, नेहराजी को जन्मदिन और वर्ल्ड डांस डे मुबारक हो, हैप्पी अप्रैल वाला बर्थडे नेहराजी. आपके साथ शानदार यादें रही. साथ ही वीरू ने उन्हें क्रिकेट का भीष्म पितामह भी कहा है.
Wow ! Nehra ji Birthday and #WorldDanceDay on same day.Happy April waala birthday Nehra Ji. Great memories with you #CricketKaBhishmapitamah pic.twitter.com/ZXtW3bTPJo
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 29, 2017
गौरतलब है कि आशीष नेहरा अब भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है और टीम इंडिया के लिए टी 20 मैच खेलते है. नेहरा टीम इंडिया में इस समय सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से वो 10 साल बड़े है.