टीम इंडिया को अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से कई मैच जिताने वाले पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर वीरू को उनके फैंस से लेकर पूरा क्रिकेट जगत बधाई संदेश भेज रहा है. लेकिन सभी बधाई संदेशों में अब एक खास नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जुड़ गया है, जिन्होंने कुछ अलग ही अंदाज में वीरू को ट्वीट किया है.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने वीरू को उल्टा ट्वीट करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. सचिन ने बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो वीरू! नए साल के लिए शानदार शुरुआत करो. मैंने तुम्हें जब भी फील्ड पर कोई सलाह दी, तुमने हमेशा उसका उल्टा ही किया. तो इस बार मेरी ओर से भी कुछ ऐसा ही.’
.ǝɯ ɯoɹɟ ǝuo s,ǝɹǝɥ os ˙😜pןǝıɟ uo noʎ pןoʇ ǝʌɐɥ ı ʇɐɥʍ ɟo ɐʇןn ǝuop sʎɐʍןɐ ǝʌ,noʎ ˙ɹɐǝʎ ʍǝu ǝɥʇ oʇ ʇɹɐʇs ʇɐǝɹƃ ɐ ǝʌɐɥ ¡nɹıʌ 'ʎɐpɥʇɹıq ʎddɐɥ pic.twitter.com/L1XTzhzoiU
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2017
सचिन को अपना आदर्श मानने वाले वीरेंद्र सहवाग ने उनके इस उलटे ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘थैंक यू गॉड जी. ऊपरवाला सब देख रहा है, ये तो सुना था, पर आज समझ आया, वो नीचे वालों के लिए लिखता कैसा है!'
Thank you God ji 🙏🏼Uparwala sab dekh raha hai, yeh to suna tha, par aaj samajh aaya, woh neeche waalon ke liye likhta kaise hai ! https://t.co/stdodewNuJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017
आपको बता दें कि सचिन और सहवाग दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक साथ टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरते थे. हाल ही में सचिन ने सहवाग को एक BMW गाड़ी गिफ्ट भी की थी. सहवाग ने इस गाड़ी के साथ अपनी एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर सचिन को शुक्रिया कहा था.
सचिन और सहवाग ने साल 2001 में पहली बार वनडे में साथ ओपनिंग करनी शुरू की थी और दोनों ने 114 पारियों में एक साथ खेलते हुए 39.16 के औसत से 4,387 रन बनाए, जिसमें 13 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी साझेदारियां शामिल हैं. ओपनिंग विकेट के लिए सचिन और सहवाग ने 182 रन की बेस्ट साझेदारी की है.