टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अनूठे अंदाज में राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने द्रविड़ को चीन की दीवार से भी ज्यादा मजबूत कहते हुए मजेदार ट्वीट किया है.
सहवाग ने अपने शुभकाना संदेश के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर चीन की दीवार की है, जिसकी तुलना द्रविड़ से करते हुए उन्होंने लिखा है- 'इसे तोड़ा और हिलाया भी जा सकता है.' दूसरी तस्वीर में वह बाइक की पिछली सीट पर बैठे हैं, जिसे द्रविड़ ड्राइव कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है. 'इस दीवार की सवारी अटूट है, बस इसके पीछे बैठ जाओ, आराम करो और सुरक्षित सवारी करो. #HappyBirthdayDravid. अंडर-19 के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.'
Wall in Pic 1 may or may not shake or break.
But Wall in Pic 2 riding me is unshakable and unbreakable. Just sit back ,relax and have a safe ride. #HappyBirthdayDravid . Best wishes to the U-19 boys! pic.twitter.com/fP07xmQIMc
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2018Advertisement
राहुल द्रविड़ फिलहाल वह न्यूजीलैंड में हैं, जहां 13 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में जुटे हैं. टीम के हेड कोच द्रविड़ ने अपने वीडियो संदेश में भारतीय टीम को सपोर्ट करने को कहा है-
Ahead of the start of the #U19CWC, Rahul Dravid has a message for those supporting India at the @cricketworldcup. pic.twitter.com/MXPaGSFiVp
— ICC (@ICC) January 11, 2018
राहुल द्रविड़ को भी आता था गुस्सा, जब फेंकी थी ड्रेसिंग रूम में कुर्सी
द्रविड़ आज 45 साल के हो गए. उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था. एक दिन पहले ही बेटे समित ने स्कूली क्रिकेट में 150 रन बनाकर अपने दिग्गज पिता को जन्मदिन का शानदार तोहफा दे दिया है.

यहां क्लिक कर देखिए अंडर-19 टीम ने कैसे मनाया द्रविड़ का बर्थडे