scorecardresearch
 

Rohit Sharma Vs Virat Kohli: 'सारी दिक्कत कोहली के ईगो की है', टीम इंडिया में मचे बवाल पर भड़के फैंस

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा लगातार विवादों में आ रहा है. विराट कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस लिया है, तो रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस पूरे बवाल पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया में मचे बवाल पर भड़के फैंस
  • रोहित शर्मा और विराट के बीच अनबन की खबरें

Rohit Sharma Vs Virat Kohli: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे/टी-20 कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुचाव की खबरें पिछले लंबे वक्त से चल रही हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी और अजिंक्य रहाणे से टेस्ट उपकप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी थी.

इसके बाद कुछ ऐसा संयोग बना कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले चोटिल हो गए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. रोहित के वनडे सीरीज में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है. 

वनडे सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली!

रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद विराट कोहली ने भी अपने निर्णय से सभी को चौंका दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम करने वाले विराट कोहली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी बेटी के जन्मदिन के पास अपने परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय किया है. विराट की बेटी वामिका का जन्मदिन 11 जनवरी को होता है और इस वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा होगा. 

विराट वनडे सीरीज के दौरान अपना वक्त परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. जैसे ही यह खबर सामने आई उसके बाद ट्विटर पर भारतीय फैंस का रिएक्शन भी सामने आने लगे.

Advertisement

कुछ लोग विराट के इस निर्णय के साथ नजर आए वहीं कुछ लोग विराट के बर्ताव पर सवाल भी उठाते नजर आए हैं. फैंस ने विराट कोहली की ईगो को दिक्कत बताया है, तो कुछ ने रोहित शर्मा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद प्रियंक पंचाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है. अगर रोहित वनडे सीरीज तक फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement