टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. लेकिन विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रहे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.76 की औसत से 2232 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 9 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर 186 रन रहा, जो उन्होंने मार्च 2023 में अहमदाबाद में बनाया था.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 50 से कम का एवरेज, 10 हजार रन भी पूरे नहीं... अचानक विराट के संन्यास से हर कोई हैरान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज
विराट कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे थे. किसी टेस्ट सीरीज में कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था. कोहली ने 2014-15 के दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे थे. कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (7) जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 30
रन: 2232
औसत: 43.76
शतक: 9
फिफ्टी: 5
छक्के: 7
चौके: 242
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मुकाबले: 18
रन: 1542
औसत: 46.72
शतक: 7
फिफ्टी: 4
छक्के: 5
चौके: 166
विराट कोहली का टेस्ट करियर
कुल मुकाबले: 123
रन: 9230
औसत: 46.85
शतक: 30
फिफ्टी: 31
छक्के: 30
चौके: 1027
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 दोहरे शतकों के साथ इस प्रारूप के दिग्गज के रूप में अपनी पहचान बनाई जो किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है. वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (4), सचिन तेंदुलकर (6), वीरेंद्र सहवाग (6) और राहुल द्रविड़ (5) से काफी आगे है.
विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक
302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5
125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4.