ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टेस्ट में कप्तान विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, यह तय नहीं है. उनके इंजुरी कवर के लिए मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है. विराट को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी. धर्मशाला टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है.विराट कोहली का धर्मशाला टेस्ट में खेलने पर लागातर संशय बना हुआ है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक वे शत प्रतशित ठीक नहीं हो जाते, मैच में उतरने का फैसला नहीं करेंगे. उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. उनके खेलने पर शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह तक फैसला लिया जा सकता है.
विराट की फिटनेस की ओर सारी निगाहें
कप्तान कोहली धर्मशाला मैच में खेलेंगे, या नहीं यह क्रिकेट की अब तक की बड़ी सुर्खी है. विराट के प्रशंसकोॆ को उनके मैदान पर उतरने का इंतजार है. हलांकि उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दाैरान खुद की फिटनेस को तलाशने की कोशिश की. उधर, तेज गेंदबाज मो. शमी की धर्मशाला टेस्ट में वापसी पर भी संशय है. टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनकी फिटनेस से संतुष्ट नहीं हैं. फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.
इंडिया ब्लू की ओर से खेलने वाले थे अय्यर
22 वर्षीय अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक जड़ा था. घरेलू सत्र में मुंबई के लिए अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिल सकता है. इससे पहले अय्यर को देवधर ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम में रखा गया था. यह टूर्नामेंट भी शनिवार से विशाखापत्तनम में शुरू हो रहा है.