बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली ने अपनी 119वीं पारी में यह कारनामा किया. भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 6000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 117 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है.
A streaky way to get there, but @imVkohli became the 2nd fastest Indian to 6⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs!
What a player! 🙌🏻#KyaHogaIssBaar #ENGvIND LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3. #SPNSports pic.twitter.com/gQExSCKgQH
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) August 31, 2018
कोहली इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए कोहली के बाद सबसे कम पारियों में 6000 टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर (120), वीरेंद्र सहवाग (121) और राहुल द्रविड़ (125) ने बनाए हैं.
सबसे तेज 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय
सुनील गावस्कर - 117 पारियां
विराट कोहली - 119 पारियां
सचिन तेंदुलकर - 120 पारियां
वीरेंद्र सहवाग - 121 पारियां
राहुल द्रविड़ - 125 पारियां
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 143 पारियां

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 68 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज 100 पारियों में भी 6000 रन नहीं बना पाया है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 70 मैचों की 119 पारियों में 54.61 की औसत से 6007 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 243 रन रहा है.
Another day, another milestone for captain @imVkohli. 6K and counting in Tests 😎😎👏 #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/fX3g22ZEXM
— BCCI (@BCCI) August 31, 2018
टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले 10वें भारतीय हैं कोहली
नाम टेस्ट रन
सचिन 200 15921
द्रविड़ 164 13288
गावस्कर 125 10122
लक्ष्मण 131 8781
सहवाग 104 8586
गांगुली 113 7212
वेंगेसकर 116 6868
अजहरुद्दीन 99 6215
विश्वनाथ 91 6080
कोहली 70 6000
6000 टेस्ट रन के मुकाम तक विराट कोहली इस तरह पहुंचे
1000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए खेलीं 27 पारियां
1000 से 2000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 26 पारियां
2000 से 3000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 20 पारियां
3000 से 4000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 16 पारियां
4000 से 5000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 16 पारियां
5000 से 6000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 14 पारियां