भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला 5 जून को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत डरावना रहा है. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका पर भारी नजर आता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा हम वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने जा रहे हैं. हम काफी दिनों से यहां प्रैक्टिस कर रहे हैं. साउथेम्प्टन में पहले से होने का फायदा मिलेगा. यहां के हालात के हिसाब से हमारे पास संतुलित टीम है.
अफ्रीका के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को डरा सकता है ये रिकॉर्ड
#TeamIndia Captain @imVkohli addresses the media on the eve of our first game against South Africa at Southampton #CWC19 pic.twitter.com/yupDksTeJ6
— BCCI (@BCCI) June 4, 2019
केदार जाधव की फिटनेस के बारे में कोहली ने कहा कि वह अब नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगभग फिट हो चुके हैं. कोहली ने कहा कि जाधव एक उपयोगी खिलाड़ी हैं और टीम में उनके होने से हमें काफी विकल्प मिल जाते हैं. कोहली ने टीम कॉम्बिनेशन पर कहा कि हमारे पास कलाई के स्पिनर और फिंगर स्पिनर मौजूद हैं. रवींद्र जडेजा भी काफी अच्छा कर रहे हैं. हमारे पास हर तरह के विकल्प मौजूद हैं.
कोहली ने कहा कि वह पिच और हालात को देखते हुए टीम का चयन करेंगे. कोहली ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि इस वर्ल्ड कप में मैं टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं. इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलना बड़ी चुनौती है. ये मेरा तीसरा वर्ल्ड कप है. कोहली ने कहा कि ड्रेसिंग का माहौल शानदार है. युवा खिलाड़ी भी अपनी राय देते हैं और सब इसका सम्मान करते हैं. आईपीएल के बाद एक बार फिर से सारे खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे और हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में क्या कोहली शतक लगाएंगे इस पर उन्होंने कहा कि जब आप अच्छा खेलते हैं तो लोग आपसे उम्मीद करते हैं यह आपके खेल का हिस्सा हैं. कोहली ने कहा कि यह वर्ल्ड कप किसी भी कप्तान के लिए बड़ा चैलेंज है. आपको नौ मैच खेलने हैं. हर टीम के खिलाफ अलग रणनीति बनाकर उतरना होगा. इस लंबे टूर्नामेंट में हर बार आपके सामने अलग टीम होगी और आपको उस दिन अपना बेस्ट देना होगा.
विराट ने मंगलवार को ट्वीट कर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह खुल कर हंस रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा है - हंसी सबसे अच्छी दवा.
A good laugh is the best medicine 😃 pic.twitter.com/enFnDofkwl
— Virat Kohli (@imVkohli) June 4, 2019
उधर, बुधवार को साउथेम्प्टन में बारिश की संभावना है. मंगलवार को टीम इंडिया जैसे ही रोज बाउल स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए पहुंची, वहां बारिश होने लगी.
So, as soon as the Indians arrive at Rose Bowl, it’s started raining and the practice is held up! Shouldn’t be long though #IndvsSA pic.twitter.com/RSijWufgom
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 4, 2019
साउथेम्पटन के 'द रोज बाउल' की पिच सपाट रहने की संभावना है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की धीमी गेंदबाजों के सामने कमजोरी को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को पहले प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
लेकिन सोमवार को बारिश होने और बुधवार को भी बादल छाए रहने और बारिश के पूर्वानुमान के कारण भुवनेश्वर कुमार को बाहर नहीं रखा जा सकता. ऐसी स्थिति में टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.