Virat Kohli T20 World Cup: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हाल ही में कोहली बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन एशिया कप के टी20 मुकाबले में शतक लगाने के बाद उन्होंने अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है. अब फैन्स को कोहली से टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने की उम्मीद है.
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे अब तक दुनिया में कोई और नहीं बना सका है. दरअसल, कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले अकेले क्रिकेटर हैं.
कोहली धमाल करते हैं तो खिताब पक्का!
यदि कोहली अपने इसी रिकॉर्ड के मुताबिक खेले और इस बार भी सबसे ज्यादा रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनते हैं, तो टीम इंडिया का खिताब जीतना पक्का हो सकता है. बता दें कि विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 से हुई थी. ये पहला सीजन साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया था. तब एकदम युवा भारतीय टीम को 'अंडरडॉग' समझा जा रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. जोहानिसबर्ग में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था.
कोहली ने 2014 और 2016 में इतिहास रच दिया
मगर उस दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. तब आफरीदी ने 12 विकेट लिए थे और 91 रन भी बनाए थे. उस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 46 रन रहा था. इसके बाद दूसरा सीजन 2009 में हुआ, जिसमें श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था.
हालांकि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2014 और 2016 में इतिहास रच दिया. इन दोनों ही बार कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. कोहली ने 2014 सीजन के 5 मैचों में 242 रन बनाए थे. जबकि 2016 सीजन में कोहली ने तीन फिफ्टी लगाने के साथ 273 रन बनाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप सीजन और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
सीजन - प्लेयर
2007 - शाहिद आफरीदी
2009 - तिलकरत्ने दिलशान
2010 - केविन पीटरसन
2012 - शेन वॉटसन
2014 - विराट कोहली
2016 - विराट कोहली
2021 - डेविड वॉर्नर
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान टीम भी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.