विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी-20 में कमर में जकड़न के कारण नहीं खेल सके. चार शतक समेत रनों का अंबार लगा चुके कोहली इस सफल दौरे के आखिरी मैच से बाहर रहे.
विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की. विराट ने भले ही खुद को केपटाउन में खेले गए उस टी-20 से बाहर रखा, लेकिन हमेशा की तरह उनका फोकस टीम इंडिया पर रहा.
दरअसल, जब आखिरी ओवर में टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, उस वक्त ड्रेसिंग रूप में विराट को शिखर धवन का 'हेड मसाज' करते देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
Gabbar gussa na ho Jaye :p pic.twitter.com/Hf0v5M2IRG
— Nishant (@Nishant96336349) February 24, 2018
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. रोहित और धवन ने पारी की शुरुआत की. रोहित (11) हालांकि जल्दी लौट गए, लेकिन दूसरा छोर धवन ने संभाले रखा. बाद में वह 47 रन बनाकर रन आउट हो गए, उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 126/4 था.
173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 165/6 रन ही बना पाई. भारत ने यह दिलचस्प मुकाबला 7 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.