scorecardresearch
 

कैप्टन विराट ने बनाए सबसे तेज 1000 रन, डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा

वनडे सीरीज में अंग्रेजों का 3-0 से सफाया करने में कप्तान कोहली भले ही चूक गए हों, लेकिन उन्होंने कोलकाता में एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

वनडे सीरीज में अंग्रेजों का 3-0 से सफाया करने में कप्तान कोहली भले ही चूक गए हों, लेकिन उन्होंने कोलकाता में एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वनडे में एक बल्लेबाज के तौर पर जहां वे सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड रखते हैं, वहीं अब कप्तान के रूप में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में वे द. अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स से आगे निकल आए हैं.

 17वीं पारी में पूरे किए 1000 रन

कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर 1000 रन पूरे किए. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 17वीं पारी में हासिल की. अब तक यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने अपनी 18वीं पारी में 1000 रन पूरे किए थे. बल्लेबाज के तौर पर तेज 7000 रन (161पारी) पूरे करने के मामले में भी वे डिविलियर्स (166 पारी) को पहले ही पछाड़ चुके हैं.

Advertisement

 कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले वनडे कप्तान

 विराट कोहली (भारत) : 17

 एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका) : 18

 केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) : 20

 एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) : 21

 सौरव गांगुली (भारत) : 22

 

Advertisement
Advertisement