आईपीएल के सीज़न 10 का रोमांच सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा ही कुछ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ भी है. वैसे तो कोहली कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट के कुछ शुरुआति मैच नहीं खेल पाएंगे. लेकिन मैदान से बाहर विराट अपने टीम के साथियों के साथ जीप चलाते नज़र आए.
कोहली ने शेयर किया ये वीडियो
कोहली ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मस्ती भरा एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में विराट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चार खिलाड़ी भी मौजूद हैं. वीडियो में विराट एक विंटेज जीप चलाते हुए दिख रहे हैं. जीप पर उनके साथ क्रिस गेल, पीछे शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स और श्रीनाथ अरविंद बैठे दिख रहे हैं.
दरअसल यह पूरा नज़ारा एक एड शूट का है. विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि शूट टाइम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ब्वॉयज को जीप में घुमा रहा हूं. ये पल मुझे सबसे ज़्यादा पसंद हैं.