भारतीय टीम ने चौथी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया.
वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. टीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप जीतकर बेहद खास तोहफा दिया. पिछली बार द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया उपविजेता रही थी. लेकिन, पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वह कमी पूरी कर दी.
देखें जश्न का वीडियो-
Utter jubilation at Bay Oval as India celebrate their #U19CWC triumph! 🏆🎉🙌 pic.twitter.com/0rC8S3fQS7
— ICC (@ICC) February 3, 2018
सबसे ज्यादा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो भारत ने चार बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखते थे.
कौन कितनी बार चैंपियन
1. भारत 4 बार ( 2000, 2008, 2012, 2018)
2. ऑस्ट्रेलिया 3 बार (1988, 2002, 2010)
3. पाकिस्तान 2 बार (2004, 2006)
4. इंग्लैंड 1 बार (1998)
5. दक्षिण अफ्रीका 1 बार (2014)
6. वेस्टइंडीज 1 बार (2016)