scorecardresearch
 

टि्वटर पर बोले फैंस- माही मार रहा है, युवी ने धागा खोल कर मारा

दोनों की शानदार पारियों के बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया, बड़ी हस्तियों से लेकर फैंस तक सभी ने ट्विटर पर दोनों की पारियों की जमकर तारीफ की

Advertisement
X
धोनी-युवराज का कमाल
धोनी-युवराज का कमाल

कटक वनडे में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा. युवराज ने अपने करियर का 14वां शतक जड़ा तो वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 10वां शतक पूरा किया.

दोनों की शानदार पारियों के बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया, बड़ी हस्तियों से लेकर फैंस तक सभी ने ट्विटर पर दोनों की पारियों की जमकर तारीफ की. देखें किसने क्या ट्वीट किया :-

शाहरुख ने दी बधाई

माइकल वॉन की बधाई

प्रीति जिंटा ने भी दी बधाई

एंड्रयू फ्लिटांफ ने दी बधाई

कैफ बोले माही मार रहा है...

Advertisement

रील धोनी ने भी तारीफ

फैंस की बधाई

माही मार रहा है

युवराज-धोनी की जोड़ी का धमाल

Advertisement
Advertisement