scorecardresearch
 

विराट के आउट होने पर रोहित-मलिंगा गले मिले, दिखा मुंबई कनेक्शन

खेल भावना का सम्मान करते हुए उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देने के लिए रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगा लिया.

Advertisement
X
मलिंगा से गले मिलते रोहित शर्मा
मलिंगा से गले मिलते रोहित शर्मा

भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे में मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने बताया कि असली खेल भावना क्या होती है. दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़ दिए. इसके बाद मलिंगा ने 30वें ओवर में विराट कोहली को 131 रन पर आउट करके वनडे क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए.

मलिंगा के माइलस्टोन विकेट

100वां - मार्टिन गप्टिल(न्यूजीलैंड), 2010

200वां - महेंद्र सिंह धोनी (भारत), 2012

300वां - विराट कोहली (भारत), 2017

विराट कोहली का विकेट लेते ही मलिंगा को उसके साथी श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बधाई दी. लेकिन इसी बीच एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है. दरअसल, श्रीलंकाई खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया के नए उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी मलिंगा को इस उपलब्धि के लिए गले लगा कर बधाई दी.

Advertisement

खेल भावना का सम्मान करते हुए उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देने के लिए रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगा लिया. भारतीय दर्शक यह देखकर एक बार तो हैरान रह गए कि भारतीय बल्लेबाज रोहित कप्तान कोहली के आउट होने पर जश्न में शामिल क्यों हो रहे हैं. थोड़ी देर बाद उन्हें माजरा समझ में आया कि ये मुंबई इंडियंस फैक्टर है.

आपको बता दें कि मलिंगा और रोहित दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम से खेलते हैं. अगले बैट्समैन के तौर पर आए हार्दिक पंड्या ने भी मलिंगा को बधाई दी. मलिंगा ने वनडे करियर के 203वें मैच में ये अचीवमेंट हासिल किया. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वे दुनिया के 13वें बॉलर हैं.वहीं 300 या इससे ज्यादा विकेट ऐसा करने वाले वे चौथे श्रीलंकाई और नौवें एशियन क्रिकेटर हैं.

 

Advertisement
Advertisement