scorecardresearch
 

खुलासा: इस बड़ी गलती की कीमत श्रीलंका को भारत के खिलाफ हार से चुकानी पड़ी

एक बहुत बड़ी गलती के चलते श्रीलंका की टीम टॉस जीतने के बावजूद उसका फायदा भी नहीं उठा पाई.

Advertisement
X
भारत-श्रीलंका टी20 मैच में गलती
भारत-श्रीलंका टी20 मैच में गलती

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बुधवार को खेले गए इकलौते टी20 मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिस पर बहुत कम लोगों का ध्यान गया है. उस मैच में टॉस टीम इंडिया नहीं बल्कि श्रीलंका की टीम जीती थी. दरअसल, उस मैच में एक बहुत बड़ी गलती के चलते श्रीलंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था. साथ ही श्रीलंका की टीम टॉस जीतने के बावजूद उसका फायदा भी नहीं उठा पाई.

दरअसल, हुआ ये कि टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट मैदान पर मौजूद थे. थरंगा ने सिक्का उछाला और कोहली ने हेड्स चुना. सिक्का गिरते ही मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने बोला कि ये टेल्स है और इंडिया ने टॉस जीता.

लेकिन कार्तिक ने ये सुना कि भारत ने टॉस जीता है और वो विराट से उनका फैसला पूछने लगे. यहीं मैच रेफरी से बड़ी चूक हो गई. पायक्रॉफ्ट को पता चल गया था कि वो गलत बोल गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कार्तिक को रोकने की कोशिश नहीं की.

Advertisement

मुरली कार्तिक ने भी गलती की कि उन्होंने टेल्स नहीं सुना और सिर्फ इंडिया विन द टॉस सुनकर विराट को बुला लिया. हालांकि, उन्होंने जैसे ही विराट को टॉस जीतने के बाद बुलाया तो पायक्रॉफ्ट को अपनी गलती का एहसास हो गया था, लेकिन वो मुरली को रोक नहीं सके.

Advertisement
Advertisement