scorecardresearch
 

Sports News Wrap: खेल की दिनभर की बड़ी खबरें

टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा, इस पर आखिरी फैसला अभी नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि CAC अभी भी कोच पर चर्चा जारी है.

Advertisement
X
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री

कोच पर अभी भी नहीं हुआ फैसला, सौरव-सचिन-लक्ष्मण के बीच चर्चा जारी: BCCI

टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा, इस पर आखिरी फैसला अभी नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि CAC अभी भी कोच पर चर्चा जारी है. सीएसी सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण कोच पद पर चर्चा कर रहे हैं.इससे पहले मंगलवार शाम को खबर आई कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच चुन लिया गया है. लेकिन बीसीसीआई ने इन खबरों को खारिज कर दिया. आखिरी मुकाबला शास्त्री और सहवाग के बीच माना जा रहा है. सोमवार को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति ने सभी 5 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया था.

ICC रैंकिंग: टीम इंडिया पांचवें नंबर पर खिसकी, न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज

Advertisement

वेस्टइंडीज से टी20 मैच में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ताजा आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में टीम इंडिया एक पायदान नीचे फिसल गई है. वहीं विंडीज टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है. वेस्टइंडीज भारत को पछाड़कर चौथे पायदान पर आ गई है. जबकि टीम इंडिया अब पांचवे पायदान पर पहुंच गई है.इस मैच से पहले भारत चौथे नंबर पर था, लेकिन वेस्टइंडीज से हारने के बाद उसे तीन रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ और अब वह 115 पॉइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है.न्यूजीलैंड 125 पॉइंट्स के साथ पहले, इंग्लैंड (123) दूसरे, पाकिस्तान (121) तीसरे स्थान पर काबिज है.

विबंलडन 2017 : रोजर फेडरर 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. वह रिकार्ड 15वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. 18 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने चौथे दौर के मैच में बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से मात देते हुए जीत हासिल की.

खुलासा: टीम इंडिया के कोच के लिए इंटरव्यू में आवेदकों से पूछे गए ये दो सवाल

सोमवार शाम को क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) ने मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वाटर्स में टीम इंडिया के कोच पद के लिए 5 लोगों के इंटरव्यू लिए थे, जिसमें रवि शास्त्री, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत का नाम शामिल है. टीम इंडिया के कोच पद के इंटरव्यू के दौरान अपना प्रेजेंटेशन देने वाले सभी पांच उम्मीदवारों से दो बेसिक सवाल पूछे गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement