बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होने वाले भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट के पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं. भारत अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट 22 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा और इसके लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं.
मंगलवार को सौरव गांगुली ने कहा, 'टिकट बिक गए हैं और इसे लेकर मैं काफी खुश हूं.' यह पूछने पर कि कितने दिन के खेल के सभी टिकट बिक गए हैं. गांगुली ने बताया कि पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं.
#TeamIndia have arrived here in Kolkata for the #PinkBallTest#INDvBAN pic.twitter.com/fAoCdBM306
— BCCI (@BCCI) November 19, 2019
गांगुली ने इससे पहले प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर 'पिंकू-टिंकू' का भी अनावरण किया था. भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक ईडन गार्डन्स की क्षमता 67000 दर्शकों की है.

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंच गई. बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें खिलाड़ी और टीम के कोच काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रनों से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.