ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं. इसके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है.
दिनेश कार्तिक उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला विश्व कप जीता था, 15 साल बाद अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक फिर से भारतीय टीम में लौटे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक काफी इमोशनल हो गए हैं. दिनेश कार्तिक ने ट्वीटर पर लिखा, 'सपने सच होते हैं.'
एशिया कप में नहीं मिला ज्यादा मौका
दिनेश कार्तिक को एशिया कप 2022 के दौरान ज्यादा मौका नहीं मिला था. लेकिन साउथ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करके प्लेइंग-11 में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे. वैसे इस बात पर बहस चल रही है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत का नंबर वन विकेटकीपर कौन होना चाहिए और ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज के बाद तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.
आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
कार्तिक ने आईपीएल 2022 के अलावा पिछले दिनों में भारतीय टीम के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी के बाद टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक बनाया था और वह 360 डिग्री क्रिकेट खेल सकते हैं. उनका अनुभव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के काफी काम आएगा.
वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को शायद ही एक साथ प्लेइंग-11 में जगह मिले क्योंकि ऐसी परिस्थिति में हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खेलना होगा. हाल के दिनों में गेंद के साथ पंड्या ने प्रभावित किया है लेकिन अतीत में वह पीठ की इंजरी से जूझते रहे हैं.
टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), , हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.