ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत ने अपने 12 खिलाड़ी चुन लिये हैं. सीरीज की शुरुआत एडिलेड टेस्ट से होगी, जहां 6 दिसंबर से मुकाबला होगा.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के 12 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मो. शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
Team India's 12 for the 1st Test against Australia in Adelaide: Virat Kohli (C), A Rahane (VC), KL Rahul, M Vijay, C Pujara, Rohit Sharma, Hanuma Vihari, R Pant (WK), R Ashwin, M Shami, I Sharma, Jasprit Bumrah #TeamIndia #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 5, 2018
भारत का तेज आक्रमण संभालने का जिम्मा मो. शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर होगा. भुवनेश्वर कुमार को स्थान नहीं दिया गया है. उमेश यादव भी बाहर बैठेंगे. उधर, स्पिन विभाग आर. अश्विन के पास होगा. उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा को नहीं चुना गया है. चाइनामैन कुलदीप यादव फिलहाल 12 खिलाड़ियों में नहीं हैं. हनुमा विहारी अपने ऑफ स्पिन से कप्तान के काम आ सकते हैं. वैसे अंतिम-11 में रोहित शर्मा और हनुमा विहारी में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.
उधर, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए अपने 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. मार्कस हैरिस एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करेंगे, जबकि मिशेल मार्श को नहीं चुना गया है.
BREAKING
Australia XI for the first Test: Marcus Harris, Aaron Finch, Usman Khawaja, Shaun Marsh, Peter Handscomb, Travis Head, Tim Paine (c), Pat Cummins, Mitchell Starc, Nathan Lyon, Josh Hazlewood #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 5, 2018
ऑस्ट्रेलिया के 11 खिलाड़ी: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.