scorecardresearch
 

Team India Schedule June: क्या इसी महीने इंग्लैंड रवाना हो जाएगी टीम इंडिया? जानें पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जून का महीना एक्शन से भरपूर रहने वाला है. इस दौरान भारत को साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.

Advertisement
X
Team India (getty)
Team India (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जून में टीम इंडिया का है बिजी शेड्यूल
  • साउथ अफ्रीका-आयरलैंड के खिलाफ है सीरीज

जून महीने में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. इस महीने भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 9 जून को होगी, वहीं 19 जून को आखिरी टी20 खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे है.

SA के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल:

9 जून पहला टी20 दिल्ली

12 जून दूसरा टी20 कटक

14 जून तीसरा टी20 विशाखापट्टनम

17 जून चौथा  टी20 राजकोट

19 जून पांचवां टी20 बेंगलुरु

हार का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया

दिसंबर-जनवरी के महीने में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा यादगार नहीं रहा था. पहले टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सफाया हो गया था. अब केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम आगामी टी20 सीरीज जीतकर कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी.

इस महीने इग्लैंड दौरे पर खेलेगी प्रैक्टिस गेम

उधर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम 16 जून को  इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी 19 जून को आखिरी टी20 के बाद सीधे बेंगलुरु से लंदन रवाना होंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 24-27 जून तक लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर करेगी.

Advertisement

भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:

24-27 जून वार्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
1 जुलाई टी20 वार्म-अप बनाम डर्बीशायर 
3 जुलाई टी20 वार्मअप बनाम नॉर्थम्पटनशायर

7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज

12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड

आयरलैंड के खिलाफ भी दो मुकाबले

भारत को इसी महीने आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों में भी भाग लेना है. जिसके लिए भारत अपने दोयम दर्जे की टीम आयरलैंड भेजेगा. जैसे पिछले साल शिख धवन की अगुवाई में एक दल श्रीलंका दौरे पर गया था. आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जाएंगे. क्योंकि राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में सीनियर टीम के साथ बतौर कोच बिजी रहेंगें.

भारत का आयरलैंड दौरा:
26 जून पहला टी20 डबलिन
28 जून दूसरा टी20 डबलिन

 

Advertisement
Advertisement