scorecardresearch
 

'कोहली अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं', कप्तान के बयान पर ट्विटर पर बवाल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने एक बयान को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने निशाने पर आ गए. कोहली ने हाल ही में अपनी डाइट के बारे में बताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने उनसे उनकी डाइट के बारे में पूछा. 

Advertisement
X
Team India Captain Virat Kohli (Photo-AFP)
Team India Captain Virat Kohli (Photo-AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूजर्स ने ट्विटर पर कोहली पर साधा निशाना
  • हाल ही में किया था अपनी डाइट का खुलासा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने एक बयान को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने निशाने पर आ गए. कोहली ने हाल ही में अपनी डाइट के बारे में बताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने उनसे उनकी डाइट के बारे में पूछा. 

कोहली ने इसके जवाब में कहा, 'ढेर सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, ढेर सारा पालक, डोसा, लेकिन सब सीमित मात्रा में.' कोहली के इस जवाब पर फैन्स ने ट्विटर पर जमकर उनपर निशाना साधा.

कई लोगों ने कहा कि विराट कोहली तो अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं. कई ने सवाल उठाए कि अगर भारतीय कप्तान अंडा खाते हैं तो खुद को शाकाहारी क्यों बताते हैं. 

एक यूजर ने लिखा कि कोहली का दावा है कि वह वेगन हैं, लेकिन अपने नवीनतम AMA (आस्क मी एनीथिंग) में उन्होंने कहा कि उनकी डाइट में अंडा शामिल है. यह मुझे परेशान कर रहा है. एक ने कोहली को ट्रोल करते हुए लिखा कि वेगन कोहली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अंडे नॉन-वेज के तहत नहीं आते हैं, आपको और अधिक शक्ति मिले. 

Advertisement

क्लिक करें: कोहली ने शेयर किया डाइट प्लान, ये चीजें बनाती हैं इंडियन कैप्टन को 'सुपरफिट'

कोहली ने पहले दिया था ये बयान

दिल्ली के रहने वाले कोहली ने कई बार बताया है कि वो बड़े फूडी हैं. लेकिन खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने अपने खाने की आदतों को बदल दिया. साल 2019 में कोहली ने कहा था कि वो पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं. साल 2018 से ही उन्होंने मीट, दूध और अंडा को पूरी तरह से छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा था कि उन्होंने नॉनवेज छोड़कर वेगन डाइट खाने का फैसला किया है. बता दें कि वेगन डाइट में सिर्फ उन खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है, जो पूरी तरह से नैचुरल हो और जो उत्पाद जानवरों से जुड़े हुए न हों. 


 

Advertisement
Advertisement