भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कहा कि उनके कंधे की चोट का ऑपरेशन सफल रहा और वह जल्द से जल्द मैदान वापसी करने का प्रयास करेंगे. अय्यर पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे.
इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए. अय्यर ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘ऑपरेशन सफल रहा और मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ जल्द से जल्द वापसी करूंगा. आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार.’
यह 26 साल का बल्लेबाज पुणे में 23 मार्च को पहले वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टो का शॉट रोकने के प्रयास में चोटिल हो गया था. वह तब दर्द से कराह उठे थे. इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों और आईपीएल से भी बाहर हो गए.
Surgery was a success and with lion-hearted determination, I’ll be back in no time 🦁 Thank you for your wishes 😊 pic.twitter.com/F9oJQcSLqH
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) April 8, 2021
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर चार महीने तक बाहर रह सकते हैं. उन्होंने लंकाशायर के साथ भी अनुबंध किया है, लेकिन उनके 23 जुलाई से शुरू हाने वाले वनडे टूर्नामेंट में इंग्लिश काउंटी टीम की तरफ से खेलने की संभावना नहीं है. अय्यर की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त किया है.