ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शानदार आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले दिन यानी कि रविवार (16 अक्टूबर) को जिलॉन्ग के मैदान पर दो मुकाबलों का आयोजन किया गया. क्वालिफाइंग राउंड के ये दोनों ही मुकाबले काफी खास रहे. पहले मैच में जहां श्रीलंकाई टीम को नामीबिया ने उलटफेर का शिकार बनाया. वहीं दूसरा मुकाबला आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल तक पहुंचा, जहां नीदरलैंड ने यूएई को पराजित किया.
पहले में एशियाई चैम्पियन हुए ढेर
पहले मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया ने सात विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था. नामीबिया की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 93 रनों के स्कोर पर छह विकेट खो दिए थे. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में जेन फ्राइलिंक और जे. स्मिट ने 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी कर नामीबिया को अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया. जेन फ्राइलिंक ने 44 और जेजे स्मिट ने 16 बॉल पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली.
नामीबिया जैसी टीम के सामने श्रीलंका को मुश्किल नहीं होनी चाहिए था लेकिन हुआ इसके उल्टा. कागज पर कमोजर समझी जाने वाली नामीबिया ने एक-एक करके श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया. नतीजतन पूरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवर्स में 108 रनों पर सिमट गई.
केवल कप्तान दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे ही थोड़ा संघर्ष कर पाए. शनाका ने 29 और राजपक्षे ने 20 रनों का योगदान दिया. नामीबिया की ओर से जेन फ्राइलिंक, बरनार्ड स्कॉल्ट्ज, बेन शिकोंगो और डेविड वीजे ने दो-दो विकेट लिए. जेन फ्राइलिंक को ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरे मुकाबले में हुई स्लो स्कोरिंग
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए यूएई ने आठ विकेट पर 111 रन बनाए.ओपनर मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 47 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली. वहीं वृत्य अरविंद ने 18 और कासिफ दाउद ने 15 रनों का योगदान दिया. नीदरलैंड के लिए बास डी लिडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं फ्रेड क्लासेन ने दो, जबकि टिम प्रिंगल और मेर्व ने एक-एक विकेट चटकाए.
जवाब में नीदरलैंड ने 19.5 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. वैसे नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 14वें ओवर तक में 76 रनों के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स और टिम प्रिंगल ने 27 रनों की उपयोगी साझेदारी कर नीदरलैंड को जीत के करीब ला दिया. नीदरलैंड की ओर से मैक्स ओडॉड ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली. वहीं कॉलिन एकरमैन ने 17 और स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें से 8 ने सीधे सुपर12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया था, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड (राउंड-1) जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. यानी कि क्वालिफिकेशन राउंड के बाद केवल 12 टीमें ही बच जाएंगी. क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले 16 से 21 अक्टूबर के दौरान आयोजित होने जा रहे हैं.
क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप-ए में श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं. वहीं ग्रुप-बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को जगह मिली है. इन 8 देशों में से नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने के आधार पर टूर्नामेंट के राउंड-1 के लिए सीधा क्वालिफाई किया है.
बाकी क्वालिफाइंग मैचों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
17 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS स्कॉटलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
17 अक्टूबर जिम्बाब्वे VS आयरलैंड, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे
18 अक्टूबर नामीबिया VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
18 अक्टूबर श्रीलंका VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
19 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे
20 अक्टूबर नीदरलैंड्स VS श्रीलंका, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
20 अक्टूबर नामीबिया VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
21 अक्टूबर आयरलैंड VS वेस्टइंडीज, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
21 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे