scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav Hernia: सूर्यकुमार यादव को हुई ये बड़ी द‍िक्कत, इंग्लैंड के ल‍िए रवाना, हो सकती है सर्जरी

33 साल के सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 717 रन बनाए और इसके तुरंत बाद मुंबई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में भी खेले. वह ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ से संबंधित चोट के उपचार के लिए विशेषज्ञ से परामर्श लेने इंग्लैंड गए हैं. अगर आवश्यक हुआ तो उनकी सर्जरी भी हो सकती है.

Advertisement
X
 India's T20 skipper Suryakumar Yadav. (Getty)
India's T20 skipper Suryakumar Yadav. (Getty)

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ से जुड़ी चोट के उपचार के लिए विशेषज्ञ से परामर्श लेने इंग्लैंड गए हैं. अगर आवश्यक हुआ तो उनकी सर्जरी भी हो सकती है.

यह पता नहीं चला है कि क्या मुंबई टी20 लीग के दौरान उनका दर्द बढ़ गया था. सूर्यकुमार तीन महीने तक लगातार यात्रा कर रहे थे और टूर्नांमेंट खेल रहे थे.

33 साल के सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 717 रन बनाए. इसके ठीक बाद वह मुंबई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में भी खेले.

इस क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सूर्या पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं. वह परामर्श के लिए ब्रिटेन गए हैं. यदि आवश्यक हुआ तो वह सर्जरी करवाएंगे.’

अपने करियर में दर्द के बावजूद कई मैच खेलने वाले सूर्यकुमार आईपीएल और मुंबई टी20 की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहते थे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘अगस्त-सितंबर से पहले कोई टी20 क्रिकेट नहीं होने के कारण सूर्यकुमार ने सोचा कि यह सबसे अच्छा समय है जब वह अपनी चोट का इलाज करा सकते हैं और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (बेंगलुरु) में इससे उबरने के लिए पूरा समय भी मिल जाएगा.’

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement