scorecardresearch
 

IPL के COO सुंदर रमन ने दिया इस्तीफा, 5 नवंबर को होंगे पदमुक्त

आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है और रमन 5 नवंबर को औपचारिक रूप से अपना पद छोड़ देंगे.

Advertisement
X
IPL के COO सुंदर रमन ने इस्तीफा दिया
IPL के COO सुंदर रमन ने इस्तीफा दिया

आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है और रमन 5 नवंबर को औपचारिक रूप से अपना पद छोड़ देंगे.

रमन सोमवार को ही अपना इस्तीफा सौंपने के लिए नागपुर में BCCI प्रमुख शशांक मनोहर से मिले थे.

यहां बता दें कि शशांक मनोहर ने 2013 के IPL स्पॉट फिक्सिंग के बाद भी रमन को पद पर बरकरार रखे जाने की आलोचना की थी. रमन के खिलाफ इस मामले में जांच भी चल रही है. शशांक ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, 'मुद्गल समिति की रिपोर्ट में पहली नजर में धांधली के दोषी पाए जाने के तुरंत बाद रमन को इस्तीफा देना चाहिए था. अब आईपीएल और इस खेल में लोगों का भरोसा फिर से कायम करने के लिए रमन को जाना होगा.'

Advertisement
Advertisement