मिशेल स्टार्क के पांच विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 366 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया के 516 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 17 रनों से की और पूरी टीम 51 ओवरों में सिर्फ 149 रनों पर ढेर हो गई.
स्टार्क ने दूसरी पारी में 46 रन देकर पांच और मैच में 100 रन देकर कुल 10 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच चुना गया. पैट कमिंस ने भी स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. जे. रिचर्डसन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला.
Australia seal series 2-0 after Mitchell Starc and Pat Cummins shoot out Sri Lanka for 149 on fourth day. #AUSvSL REPORT ⬇️https://t.co/eJAkzGLv9C pic.twitter.com/VnLmtgurk4
— ICC (@ICC) February 4, 2019
श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए.
The next Test Australia plays will be the #Ashes and you better believe Tim Paine is looking forward to it. Bring it on! pic.twitter.com/drlNgNsC5i
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 4, 2019
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 543 रन बनाने के बाद घोषित की थी, जिसके जवाब में श्रीलंका 215 रनों पर ढेर हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी तीन विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका को 516 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 40 रनों से जीता था.