scorecardresearch
 

डेल स्टेन ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टीम में सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी

स्टेन की बेस्ट इलेवन में केवल दो विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हैं. स्टेन ने उन खिलाड़ियों के बीच से टीम चुनी है, जिनके साथ वह खेले हैं या फिर जिनके खिलाफ वह खेले हैं.

Advertisement
X
Dale Steyn and Virat Kohli
Dale Steyn and Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट खिलाड़ियों की अपनी बेस्ट इलेवन टीम चुनी है, जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.

स्टेन की बेस्ट इलेवन में कुमार संगाकारा और ब्रेट ली के रूप में केवल दो विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हैं. स्टेन ने उन खिलाड़ियों के बीच से टीम चुनी है, जिनके साथ वह खेले हैं या फिर जिनके खिलाफ वह खेले हैं.

स्टेन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. दिलचस्प बात यह है कि उनकी बेस्ट इलेवन में उनके स्कूल बॉलिंग पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और उनके क्लब कप्तान शामिल हैं.

...जब वर्ल्ड कप में हुई रोहित शर्मा के शतकों की बारिश, वर्ल्ड रिकॉर्ड से रचा था इतिहास

स्टेन ने अपने देश के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है. इसके अलावा महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को चौथे नंबर पर और महान फील्डर जोंटी रोड्स को पांचवें नंबर के लिए चुना है.

Advertisement

वहीं, मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी टीम के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डि कॉक को छठे नंबर के लिए चुना है. गेंदबाजी में ब्रेट ली, पॉल हैरिस और एलन डोनाल्ड को शामिल किया है.

शोएब अख्तर पर मानहानि का मुकदमा, PCB के कानूनी सलाहकार का उड़ाया था मजाक

अनुभवी तेज गेंदबाज स्टेन ने साथ ही अपने ही टीम साथी और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलयर्स को भी नहीं चुना है, जिनके साथ वह काफी मैच खेल चुके हैं.

स्टेन की बेस्ट इलेवन: कुमार संगकारा, ग्रीम स्मिथ, डेव हैकेन, जैक कैलिस, जोंटी रोड्स, क्विंटन डि कॉक, ब्रेट बरगियाची, पीटर लोम्बार्ड, ब्रेट ली, पॉल हैरिस, एलन डोनाल्ड.

Advertisement
Advertisement