scorecardresearch
 

महिला टीम का धमाका, पहले टी-20 में अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा

साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ओवरों में 164/4 का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement
X
मिताली राज
मिताली राज

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टी-20 में भी शानदार शुरुआत की है. पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से मात दी. भारत की इस जीत में मिताली राज ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

भारतीय टीम ने 165 रनों का लक्ष्य 7 गेंदें बाकी रहते 3 विकेट खोकर (168) हासिल कर लिया. भारत की शुरुआत अच्छी हुई थी. मिताली राज और स्मृति मंधाना (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (0) रन आउट हो गईं.

लेकिन मिताली ने जेमिमाह रॉडरिग्स (37 रन) के साथ भारतीय पारी संभाली. आखिरकार मिताली (नाबाद 54) ने वेदाकृष्णमूर्ति (नाबाद 37 ) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisement

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ओवरों में 164/4 का स्कोर खड़ा किया. पारी के आखिर में क्लोई ट्रिओन ने 7 गेंदों नाबाद 32 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. जिसमें उनके चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. जबकि इससे पहले कप्तान डेन वॉन निकेर्क ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement