scorecardresearch
 

विवादों में फंसी ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज बचाने का होगा चैलेंज

दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जोहानिसबर्ग में शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के विवाद में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने की होगी.

Advertisement
X
बॉल टेम्परिंग विवाद से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
बॉल टेम्परिंग विवाद से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम

दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जोहानिसबर्ग में शुरू हो रहे मौजूदा सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के विवाद में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने की होगी.

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने खिलाड़ियों को चेताया है कि विवाद की वजह से टीम से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केमरन बेनक्रॉफ्ट के बिना भी ऑस्ट्रेलियाई टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी.

गिब्सन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि उनके हौसले पस्त होंगे. लेकिन फिर भी उनके पास बहुत अच्छे खिलाड़ियों के साथ अच्छी टीम है. मैं उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण का बड़ा प्रशंसक हूं.'

स्मिथ को रोता देख आखिरकार सचिन ने तोड़ी चुप्पी, अब दिया ये बड़ा बयान

तीन बड़े खिलाड़ियों के बिना भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव नहीं आया है. ऐसे में टीम की कोशिश 1969/70 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने से बचने की होगी. दक्षिण अफ्रीका ने 1969/70 में अली बाकर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से सफाया किया था.

Advertisement

स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की जगह टीम में मैट रेनशॉ, जो बर्न्स और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू सीरीज शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है.

रेनशॉ और बर्न्स पारी की शुरूआत कर सकते हैं, तो वहीं स्मिथ की जगह हैंड्सकॉम्ब को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement