न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में केवल रन मशीन विराट कोहली पर ध्यान देने की बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर ध्यान केंद्रित रखे. इस दौरे की शुरुआत बुधवार को नेपियर में पहले वनडे से होगी. भारत इस दौरे में पांच वनडे के अलावा तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा.
ऑस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट सीरीज में कोहली को रोकने पर अधिक ध्यान दिया, लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा थे, जिन्होंने उनके लिए परेशानी खड़ी की और ऐतिहासिक सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टेलर नहीं चाहते कि उनकी टीम भी यही रवैया अपनाए.
Kohli is 'easily' the best ODI player, but New Zealand shouldn't get caught up in him, Ross Taylor has said: "You've got two pretty good openers before he gets in." #NZvIND
➡️ https://t.co/yDyHcPec8k pic.twitter.com/9dfD3zinp1
— ICC (@ICC) January 21, 2019
टेलर ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा, ‘वह जबरदस्त बल्लेबाज है. मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. हर कोई उस पर ध्यान केंद्रित करेगा, लेकिन उनके शीर्ष क्रम में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं, जिनके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए आते हैं,’ टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उंगली में चोट के बाद पहली बार मैक्लीन पार्क में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा, ‘मैं अब टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं. मैंने अपने खेल पर काम किया और शुरू से स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं. स्पिनरों के खिलाफ अलग अवसरों पर अलग तरह के शॉट लगाने से मेरे खेल में सकारात्मक बदलाव आया है.’ टेलर ने कहा, ‘लेकिन आप इंसान हैं और आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है और भारत के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा.’