scorecardresearch
 

Sania Mirza-Shoaib Malik: शोएब मलिक की पहली पत्नी भी भारतीय थी... बगैर तलाक दिए सानिया से निकाह किया था, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जल्द तलाक लेने जा रहे हैं. यह खबर पाकिस्तान और यूएई की मीडिया में जोरों से चल रही है. मगर इसी बीच बता दें कि सानिया शोएब की पहली नहीं, बल्कि दूसरी पत्नी हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पहली शादी भी भारतीय लड़की से की थी...

Advertisement
X
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Instagram/saniamirza)
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Instagram/saniamirza)

Sania Mirza-Shoaib Malik: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. लगातार खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं. पाकिस्तान और यूएई की मीडिया में तो यह तक कहा जा रहा है कि दोनों अलग हो चुके हैं. आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है.

हालांकि अभी सानिया और शोएब की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. सानिया और शोएब ने 2010 में निकाह किया था. तब से अब तक 12 साल के रिश्ते में खटास आ गई है. दोनों का एक चार साल का बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है.

शोएब ने सानिया से की थी दूसरी शादी

मगर क्या आप जानते हैं कि सानिया मिर्जा शोएब मलिक की पहली नहीं, बल्कि दूसरी पत्नी हैं? बता दें कि शोएब ने सानिया से दूसरी शादी की थी. उनकी पहली शादी भी भारतीय शहर हैदराबाद में हुई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी है. 

यह मामला सबसे पहले तब सामने आया था, तब शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी. तब आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर सबको बताया था कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते. उस वक्त शोएब ने आयशा के साथ किसी तरह के रिश्ते होने की बात से इनकार किया था.

Advertisement

पहली पत्नी को क्यों पसंद नहीं करते थे शोएब

मगर मामला बढ़ने के बाद उन्होंने आयशा से तलाक ले लिया था. शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था. बता दें कि इस पूरे मामले के दौरान ही आयशा ने बताया था कि वह मोटी हैं, इसलिए शोएब उन्हें पसंद नहीं करते हैं.

Shoaib malik and Ayesha Siddique
आयशा सिद्दीकी और शोएब मलिक.

सानिया ने पहली मुलाकात में शोएब को भाव नहीं दिया था

बहुत ही कम फैन्स यह बात जानते होंगे कि पहली मुलाकात में सानिया ने शोएब को कोई भाव नहीं दिया था. यह बात खुद शोएब ने कुबूल की थी. एक पाकिस्तानी शो में इंटरव्यू शोएब और सानिया ने ये बातें शेयर की थीं. शोएब ने बताया था कि वो दोनों पहली बार 2003 में मिले थे, तब सानिया ने उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया था. इस पर सानिया ने कहा कि तब क्रिकेटर्स की कैसी इमेज थी ये सभी को पता है, इसलिए हमें बचकर रहना पड़ा था.

हालांकि, सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के बीच दोबारा बातचीत का सिलसिला साल 2009 में शुरू हुआ था. जब ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में सानिया और शोएब आमने-सामने आए थे. बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और शादी पर जाकर रुका.

Advertisement

शोएब मलिक और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी. यह विवाह हैदराबाद में हुआ था. शादी के 8 साल बाद यानी 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था. इजहान अब चार साल का है.

Shoaib malik and Ayesha Qamar
शोएब मलिक और आयशा उमर.

दूसरी पत्नी सानिया को भी धोखा दे गए शोएब मलिक!

यदि मीडिया में आई तलाक की खबरें सच हैं, तो फिर कहना गलत नहीं होगा कि शोएब मलिक ने पहली पत्नी के बाद दूसरी वाइफ सानिया मिर्जा को भी धोखा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब ने एक टीवी चैनल के रिएलिटी शो के दौरान सानिया को धोखा दिया है. खबरें चल रही हैं कि शोएब मलिक का अफेयर मॉडल आयशा उमर के साथ चल रहा है. इसकी कई बोल्ड तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. इस पर मलिक ने खुलासा किया था कि आयशा ने फोटोशूट के दौरान मेरी बहुत मदद की थी.

 

Advertisement
Advertisement