scorecardresearch
 

IND vs PAK: 'उन्हें तोड़ना होगा...', फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को भेजा मैसेज, इस खिलाड़ी को बताया गेमचेंजर

शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान टीम से कहा है कि वे भारत की “हवा” तोड़कर बिना डरे खेलें. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को हराने की कुंजी है शुरुआती ओवरों में अभिषेक शर्मा को आउट करना. अख़्तर ने शाहीन और हारिस रऊफ पर भरोसा जताते हुए कहा कि पाकिस्तान अक्सर फाइनल में बेहतरीन खेल दिखाता है और इस बार भी ऐसा कर सकता है.

Advertisement
X
फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को भेजा मैसेज. (Photo: ITG)
फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को भेजा मैसेज. (Photo: ITG)

पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम से अपील की है कि वे भारतीय टीम की ‘हवा’ (aura) भूलकर एशिया कप फाइनल में बिना डरे क्रिकेट खेलें. भारत अब तक पाकिस्तान को टूर्नामेंट में दो बार हरा चुका है. अख़्तर ने बीते कुछ हफ्तों में पाकिस्तान की आलोचना की थी, लेकिन गुरुवार रात बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाने के बाद उन्होंने टीम की तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान भारत जैसी अजेय टीम को भी हरा सकता है.

अख़्तर ने एक पाकिस्तानी टीवी पर कहा, 'हमें भारत की बनाई हुई हवा तोड़नी होगी. जैसे हम बांग्लादेश के खिलाफ लड़े, वैसे ही भारत के खिलाफ उतरना होगा. पाकिस्तान को यह सोचना बंद करना होगा कि हमें 20 ओवर गेंदबाज़ी करनी है. नहीं! हमें उन्हें आउट करना है. जब आप उन्हें आउट करने निकलेंगे, तब भारत को भी लगेगा कि रन बनाना आसान नहीं है. इस बार हमें उन्हें तोड़ना होगा.'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हार्दिक के साथ ये स्टार हुआ इंजर्ड

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास शाहीन शाह आफरीदी जैसा नंबर वन तेज गेंदबाज़ है, और हारिस रऊफ दुनिया के किसी भी गेंदबाज जितनी तेज गेंदबाज़ी कर रहा है. तो अगर हम इस मानसिकता के साथ खेलें तो कोई समस्या नहीं होगी.'

Advertisement

अभिषेक शर्मा पर क्या बोले अख्तर

अख्तर ने कहा, 'हमें अभिषेक को पहले दो ओवरों में आउट करना ही होगा. वह अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. अगर वे जल्दी आउट हो गए तो भारत भी दबाव में आ जाएगा. शुरुआत से ही उन्हें अच्छी बैटिंग मिल रही है, लेकिन अगर अभिषेक जल्दी आउट होते हैं तो भारत भी संघर्ष करेगा.'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का धुआं उड़ा देने वाली टीम इंडिया को इन 5 गलतियों से फाइनल में रहना होगा सावधान

अख़्तर ने आगे कहा, 'देखिए, चाहे भारत कैसा भी खेले, लेकिन पाकिस्तान को कभी कम मत आंकिए. यह टीम फाइनल में हमेशा कुछ अलग कर दिखाती है. चाहे बुरी टीम उतारो, चाहे बुरा खेलो, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान अचानक शानदार क्रिकेट खेलता है और खिताब जीत लेता है. यह कई बार हो चुका है और मुझे लगता है इस बार भी यही होगा.'
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement