scorecardresearch
 

Tagenarine Chanderpaul West Indies: शिवनारायण चंद्रपॉल ने 6 साल पहले लिया संन्यास, अब उनका बेटा तैगनारायण करेगा वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर होने के बाद अब वेस्टइंडीज टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तैगनारायण चन्द्रपॉल को पहली बार वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में जगह मिली है. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे...

Advertisement
X
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल अपने बेटे तैगनारायण के साथ. (Getty)
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल अपने बेटे तैगनारायण के साथ. (Getty)

Tagenarine Chanderpaul West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में बड़े उलटफेर का शिकार हुई वेस्टइंडीज टीम में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तैगनारायण चन्द्रपॉल को पहली बार वेस्टइंडीज की टीम में जगह मिली है. उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है.

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. मगर इस बार वह क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई है. विंडीज टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार खिताब जीतने वाली अकेली टीम भी है. इस वर्ल्ड कप सीजन में विंडीज टीम दो बार उलटफेर का शिकार हुई. क्वालिफाइंग राउंड के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड से हार मिली थी. जबकि आखिरी मैच में आयरलैंड ने हराया.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैगनारायण का सेलेक्शन

दरअसल, वेस्टइंडीज टीम को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसी सीरीज के लिए तैगनारायण को सेलेक्ट किया गया है. वह क्रैग ब्रैथवेट के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. बता दें कि टेस्ट सीरीज में ब्रैथवेट ही टीम की कप्तानी भी करते नजर आएंगे.

Advertisement

6 साल पहले ही शिवनारायण ने लिया था संन्यास

शिवनारायण का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 21 साल का ही रहा है. उन्होंने 2016 में ही संन्यास लिया था. इसके 6 साल बाद अब उनके बेटे ने टीम में दस्तक दी है. 26 साल के तैगनारायण को उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम में एंट्री मिली है. शिवनारायण के बेटे अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 शतक जमा चुके हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तैगनारायण का शानदार प्रदर्शन

तैगनारायण ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 50 मैच की 92 पारियों में 2669 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्द्धशतक निकले हैं. दरअसल, तैगनारायण का हाल ही में आयोजित हुई चार दिवसीय चैम्पियनशिप के 2021-22 सीज़न में शानदार प्रदर्शन रहा था. इसके चलते ही उनको टीम में शामिल किया गया है.

इस चैम्पियनशिप में तैगनारायण ने 73.16 की औसत से 439 रन बनाए, जिसमें जमैका के खिलाफ गयाना के लिए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 184 रन शामिल है. शिवनारायण के बेटे ने अगस्त में बांग्लादेश ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में नाबाद 109 रन की पारी खेली थी. यानि कुल मिलाकर तैगनारायण इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम

Advertisement

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, शमराह ब्रूक्स, तैगनारायण चन्द्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडन सील्स और डेवोन थॉमस.

 

Advertisement
Advertisement