scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan: 'मुझे अकेला छोड़े', देखिए शिखर धवन का मजेदार VIDEO, फैन्स बोले- बड़ा एक्टर

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेंगे....

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (Instagram)
Shikhar Dhawan (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिखर धवन ने 6 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की
  • धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज जीते, टी20 हारे

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन लगातार सोशल मीडिया पर बने रहते हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी रील शेयर करते रहते हैं, तो पलभर में ही वायरल भी हो जाती हैं. इन रील में धवन एक्टिंग करते नजर आते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. 

धवन ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 'लीव मी एलोन' (मुझे अकेला छोड़ दो) गाने पर एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जब मुझे भूख लगती है, पर मेरी टीम मुझे छोड़ती ही नहीं है.'

फैन्स को पसंद आया गब्बर का यह रोल

धवन के इस वीडियो को काफी फैन्स ने पसंद किया है और उस पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्रिकेट के बाद वह एक्टर बनेगा.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बड़ा एक्टर है अपना भाई.' जबकि किसी ने लिखा- गब्बर इज बैक. इनके अलावा कई फैन्स ने कमेंट्स करते हुए धवन की एक्टिंग की तारीफ भी की.

बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. जहां तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन और उपकप्तान रवींद्र जडेजा को बनाया गया है.

Advertisement

श्रीलंका दौरे पर कप्तानी कर चुके हैं धवन

इससे पहले भी धवन को टीम इंडिया की कप्तानी मिल चुकी है. धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी. तब टीम इंडिया ने तीन वनडे की सीरीज को 2-1 से जीता था, लेकिन तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

 

Advertisement
Advertisement