scorecardresearch
 

Shakib Al Hasan: 'नायक' बनना चाहते हैं बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन, बॉलीवुड मूवी का जिक्र कर बोर्ड पर साधा निशाना

बाग्लादेश प्रीमियर लीग का नौवां सीजन शुक्रवार (6 जनवरी) से शुरू हो रहा है. लीग की शुरुआत से पहले ही शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को निशाने पर लिया है. शाकिब ने कहा कि बीसीबी ने कभी भी इस टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई. शाकिब टी20 और टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की कप्तानी करते हैं.

Advertisement
X
शाकिब अल हसन (@Getty)
शाकिब अल हसन (@Getty)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत शुक्रवार (5 जनवरी) से हो रही है. पहला मुकाबला चटगांव चैलेंजर्स और सिलहट सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग की शुरुआत से पहले ही बांग्लादेशी टीम के टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा बयान दिया है. शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अगर बीपीएल का सीईओ बना दिया जाए तो वह नायक मूवी की तरह चंद दिनों में सबकुछ सुधार देंगे.

मुझे सीईओ बना दिया जाए: शाकिब

शाकिब ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर उन्होंने मुझे बीपीएल का सीईओ बना दिया तो, मुझे सब कुछ ठीक करने में एक या दो महीने लगेंगे. आपने नायक फिल्म देखी है न? अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे एक दिन में कर सकते हैं. मैं खिलाड़ियों का ड्राफ्ट और नीलामी समय पर करूंगा और खाली विंडो के दौरान बीपीएल आयोजित करूंगा. हमारे पास सभी आधुनिक तकनीकें होंगी. घर और बाहरी मुल्कों में भी लीग का गुणवत्तापूर्वक प्रसारण होगा.'

नायक फिल्म में, शिवाजी राव (अनिल कपूर) को मुख्यमंत्री द्वारा एक दिन के लिए राज्य चलाने और इसके सामने आने वाली समस्याओं को हल करने की चुनौती दी जाती है.

क्लिक करें- उमरान मलिक को लेकर साथी खिलाड़ी का खुलासा

बीपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शाकिब ने दावा किया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कभी भी इस टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने का कोई इरादा नहीं दिखाया. शाकिब कहते हैं, 'मैं बीपीएल के लेवल के बारे में नहीं जानता. यह कहना मुश्किल है कि हम इसे सफल बनाने के लिए कुछ कर सकते थे या नहीं. अगर हम बांग्लादेश में मौजूद संभावना के साथ बीपीएल का आयोजन करना चाहते हैं तो मुझे ऐसा नहीं करने का कोई कारण नहीं दिखता.'

Advertisement

'हम ईमानदारी से कुछ नहीं करना चाहते'

पिछले एक दशक में अपने ऑलराउंड खेल से धमाल मचाने वाले शाकिब अल हसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम कभी भी ईमानदारी से कुछ नहीं करना चाहते हैं. अगर हमारे चीजों को सही करने के लिए इच्छा है तो मुझे नहीं लगता कि हमें क्या रोक रहा है. अगर हम तैयार हैं, तो मुझे डीआरएस नहीं होने, ड्राफ्ट या नीलामी तीन महीने पहले नहीं होने का कोई कारण नहीं दिखता है.'

शाकिब ने कहा, 'खिलाड़ी केवल एक या दो मैचों के लिए उपलब्ध हैं. वास्तव में कोई नहीं जानता कि वे कितने समय के लिए उपलब हैं.' शाकिब ने खिलाड़ियों के साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए तैयार होने पर भी अपनी निराशा व्यक्त की. शाकिब हाल ही में भारत के खिलाफ हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश की कप्तानी की थी.

 

Advertisement
Advertisement