scorecardresearch
 

E-Salaam Cricket 2021: सुनील गावस्कर ने कहा- वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेगी भारतीय टीम अगर...

उन्होंने कहा है कि भारत के पास वो काबिलियत है कि आने वाले सालों में वो वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर सके. गावस्कर मानते हैं कि अगर भारत के मेन प्लेयर आने वाले सालों में भी फिट रहे तो हर बड़ा मुकाम आसानी से हासिल किया जा सकता है.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत कैसे बनेगी बेस्ट टीम, गावस्कर ने बताया
  • बोले- फिटनेस पर रखना होगा पूरा जोर

वर्ल्ड क्रिकेट में आज वेस्टइंडीज को सबसे कमजोर टीम के तौर पर देखा जाता है. उनका गिरता प्रदर्शन भी इस तरफ इशारा करता है. लेकिन ये बात भी कही जाती है कि एक वक्त वेस्टइंडीज ही बेस्ट क्रिकेट टीम थी. 70-80 के दौर में तो वेस्टइंडीज का ही दबदबा रहा और उन्होंने दो वर्ल्ड कप भी अपने नाम किए. अब भारतीय टीम को लेकर भी कहा जाता है कि वे वैसा ही दबदबा आने वाले समय में कामय कर सकते हैं. आजतक के E-Salaam Cricket 2021 में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बारे में विस्तार से बताया है.

भारत कैसे बनेगी बेस्ट टीम?

उन्होंने कहा है कि भारत के पास वो काबिलियत है कि आने वाले सालों में वो वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर सके. गावस्कर मानते हैं कि अगर भारत के मेन प्लेयर आने वाले सालों में भी फिट रहे तो हर बड़ा मुकाम आसानी से हासिल किया जा सकता है. उनकी नजरों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरूरी है. उन्हीं के बलबूते भारतीय टीम वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धमक दिखा सकती है.

फिटनेस पर रखना होगा ध्यान

अब सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज की उस टीम से तो भारत की तुलना नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उनकी नजरों में भारत भी अपनी अलग पहचान बना सकता है. वो भी विदेशों में जाकर मैच जीत सकता है. वैसे ये ट्रेंड पिछले कुछ सालों से देखने को मिल भी रहा है क्योंकि भारत अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जाकर भी सीरीज जीत रहा है. ऐसे में उस दिशा कदम बढ़ा दिए गए हैं, अब तमाम प्लेयर अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दें तो इस मुकाम को समय रहते हासिल किया जा सकता है.

Advertisement

कितने रन बनाने होंगे जीतने के लिए?

वैसे सुनील गावस्कर को इस बार भरोसा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत न्यूजीलैंड को हरा देगा. उनकी नजरों में भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत है. इस बार ऐसा बॉलिंग अटैक है जो किसी भी टीम को परेशान कर सकता है. ऐसे में वे इस डिपार्टमेंट में भारत को एज दे रहे हैं. वहीं, गावस्कर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अगर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 या 400 रन बना लेती है, तो काफी हद तक मैच उनकी पकड़ में रहेगा. वे मानते हैं कि अब ऐसा करने के लिए भारत को ठोस शुरुआत चाहिए होगी जो शुभमन और रोहित दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement