महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. वोट डालने के लिए फिल्मी सितारे, सेलेब्रिटी से लेकर नेता और क्रिकेटर भी वोटर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बांद्रा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
क्रिकेट की गेंद पर सचिन ने दिया ऑटोग्राफ
बांद्रा के पोलिंग बूथ पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला जब खुद ड्यूटी पर मौजूद पोलिंग अफसर ने वोट डालने आए सचिन तेंदुलकर से क्रिकेट की गेंद पर ऑटोग्राफ लिया. सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद पोलिंग अफसर को निराश नहीं किया और लेदर की लाल गेंद पर अपना ऑटोग्राफ दिया.
Mumbai: Sachin Tendulkar, wife Anjali and their son Arjun after casting their vote at a polling booth in Bandra (West). #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/SCMPcCOy03
— ANI (@ANI) October 21, 2019
सभी लोगों के लिए उत्साह भरा पल
पोलिंग बूथ पर वोट डालने आए सभी लोगों के लिए यह उत्साह भरा पल था. मतदान के बाद सचिन ने अपने परिवार के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. हालांकि इस बार सचिन की बेटी सारा उनके साथ नहीं दिखीं. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर मतदान को लेकर काफी जागरूक रहते हैं और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हैं, साथ ही वे लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करते हैं.
हिटमैन का महा-रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से भी बड़े बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
युवाओं से वोट डालने की अपील
तेंदुलकर ने युवाओं से वोट डालने की अपील की है. तेंदुलकर ने कहा, 'बेहतर कल बनाने के लिए जरूरी है कि आज आकर अपने वोट के अधिकारों का उपयोग करें. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि घर से बाहर निकलकर वोट करें. मैंने अपना वोट कर दिया है और अब मैं युवाओं से वोट डालने की अपील करता हूं, जो वोट देने के लिए योग्य हैं वह पोलिंग बूथ पर आकर अपना वोट दें.'
मतदान करणे आपल्या सर्वांचे कर्तव्य आहे. माझं मत मी नोंदवलं आहे, आपण सर्व सुद्धा मतदान करून या लोकशाहीच्या सोहळ्याचा भाग व्हा.
Happy to have voted & fulfilled my responsibility. Let’s turn out in large numbers to vote & be part of a vibrant democracy.#MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/S1zQXtqEQc
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 21, 2019Advertisement
सचिन के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में तेंदुलकर के नाम पर 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज है. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 49 शतक हैं. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड है.